modi-government-gives-new-definition-to-development-with-people39s-participation-state-bjp
modi-government-gives-new-definition-to-development-with-people39s-participation-state-bjp

मोदी सरकार ने लोगों की भागीदारी से विकास को दी नई परिभाषा प्रदेश भाजपा

जम्मू, 05 अप्रैल ( हि स ) । प्रदेश भाजपा महासचिव एवं पूर्व एमएलसी विबोध गुप्ता ने सोमवार को राजौरी के मायरा गांव के दौरे के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने लोगों की भागीदारी से विकास को नई परिभाषा दी है। गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विकास, शांति तथा स्थिरता की ओर अग्रसर कर रहे हैं। विकास कार्यों में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने से भाजपा का "सबका साथ सबका विकास" का नारा सार्थक हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि विकास कार्यों की प्रगति को निरंतर बनाए रखना है तो हम लोगों को प्रधानमंत्री के हाथों को सशक्त करना होगा। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब लोगों को पक्के मकान, शौचालय तथा गैस कनेक्शन बिना किसी भेदभाव के मिले हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सब कुछ बिना किसी भेदभाव के मिले यही पार्टी की कार्यशैली है। वही जिला महासचिव रंजीत तारा ने कहा कि राज्य की पिछली सरकारों ने विकास कार्यों को बाधित करने के लिए सांप्रदायिकता का सहारा लिया। परंतु अब जनता जाग गई है और वह सही मायने में विकास होते देखना चाहती है। इस बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह, सरपंच मायरा कुलबीर सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष चैन सिंह, रजौरी जिला के महासचिव रंजीत तारा तथा कौशल गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in