केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह आज करेंगे तरनाह पुल का उद्घाटन, साठ के करीब गांवों के लोगों को इस पुल से होगा फायदा
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह आज करेंगे तरनाह पुल का उद्घाटन, साठ के करीब गांवों के लोगों को इस पुल से होगा फायदा

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह आज करेंगे तरनाह पुल का उद्घाटन, साठ के करीब गांवों के लोगों को इस पुल से होगा फायदा

कठुआ, 8 जुलाई (हि.स.)। सीमावर्ती गांवों को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाली चकड़ा- हीरानगर मुख्य सड़क पर पुल बनने से अब लोगों की साठ साल पुरानी मांग पूरी हो गई है। भाजपा जिला अध्यक्ष रघुनंदन सिंह बबलू ने बताया कि ग्रेफ ने इस नाले पर 250 मीटर लंबा और 40 फुट चैड़ा पुल का निर्माण लगभग पूरा कर लिया है जिसे अब केंद्रीय मंत्री माननीय डॉ जितेंद्र सिंह जी द्वारा कल आम जनता के लिए समर्पित कर दिया जाएगा, इससे न केवल सीमा क्षेत्र के साठ के करीब गांवों के लोगों को हीरानगर आने जाने की सुविधा मिलेगी, बल्कि सांबा-कठुआ ओल्ड मार्ग पर एक बार फिर से बसें दौड़ेगी, जो 1980 के बाद खस्ताहाल मार्ग तथा नालों पर पुल नहीं होने की वजह से बंद हो गई थीं। तरनाह नाले के पार सीमांत क्षेत्र के कोटपुन्नू, पहाड़पुर, छन्न लालदीन, हरिया चक, मढीन सांझी मोड, हरिपुर मनयारी, पानसर, रठुआ, बोबिया, चकडा आदि साठ के करीब गांव हैं, इस क्षेत्र के लोगों को हीरानगर जाने के लिए तरना नाला पार करना पड़ता था। बरसात के दिनों में नाले में बाढ़ आने से दो माह तक इस रूट पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो जाती थी, इस दौरान लोगों को वाया चडवाल दयालाचक से तीस किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचना पड़ता था। अब पुल बनने से लोगों को आने जाने की सुविधा मिलेगी। भाजपा नेता विकी शर्मा, अनिल खजूरिया व अनुज भारती का कहना है कि ओल्ड सांबा कठुआ मार्ग पर बहने वाले नालों पर पुलों के निर्माण के बाद सांबा-कठुआ मार्ग पर दोबारा बस सेवा शुरू होने से दोनों जिलों के दो सौ के करीब गांवों के लोगों को आने जाने की सुविधा मिलेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in