members-of-the-panthers-party-kathua-unit-administered-the-journalism-and-the-gmc-condemned-the-functioning-of-managers
members-of-the-panthers-party-kathua-unit-administered-the-journalism-and-the-gmc-condemned-the-functioning-of-managers

पैंथर्स पार्टी कठुआ इकाई के सदस्यों ने पत्रकारवार्ता कर प्रशासन और जी.एम.सी. प्रबंधकों की कार्यप्रणाली की निंदा की

कठुआ 27 मई (हि.स.)। गत दिवस उपराज्यपाल के जी.एम.सी. कठुआ के दौरे के दौरान मीडिया को कवरेज की अनुमति न दिए जाने का विभिन्न राजनीति संगठनों ने विरोध जताया है। गुरूवार को पैंथर्स पार्टी कठुआ इकाई के सदस्यों ने पत्रकारवार्ता कर इसका विरोध किया। पैंथर्स पार्टी जिला कठुआ अध्यक्ष रोबिन शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जीएमसी कठुआ में लोग मर रहे हैं, लेकिन सुविधाओं के नाम पर मरीजों को कुछ नहीं मिल पा रहा है। डाक्टर समय पर राउंड नहीं करते। इस संबंधी गत दिवस वीडियो भी वायरल हुए थे। उन्होंने कहा कि गत दिवस उपराज्यपाल के दौरे के दौरान मीडिया कर्मियों को कवरेज की अनुमति न देना एक तरह से लोकतंत्र की हत्या है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शर्मा ने प्रशासन और जी.एम.सी. प्रबंधकों की कार्यप्रणाली की निंदा करते हुए कहा कि कोविड 19 महामारी से लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन और जीएमसी प्रबंधन विफल साबित हो रहा है। अस्पतालों में सुविधाओं की कमी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन आंखे मूंदने के बजाय लोगों को महामारी से बचाने के लिए तत्परता से काम करे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in