Mehbooba met the newly elected DDC members, where was the happiness
Mehbooba met the newly elected DDC members, where was the happiness

नवनिर्वाचित डीडीसी सदस्यों से मिली महबूबा, कहां खुशी हुई

जम्मू, 10 जनवरी ( हि स ) । जम्मू कश्मीर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्युप्ल डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को नवनिर्वाचित जिला विकास परिषद के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट के जरिए बताया कि वह रविवार को पार्टी के नवनिर्वाचित जिला विकास परिषद सदस्यों से मिली। उन्होंने कहा कि लोगों के कल्याण के लिए काम करने के लिए उत्सुक युवा पुरुषों और विशेष रूप से महिलाओं को देख कर खुशी हुई। बताते चले कि जम्मू कश्मीर में हाल ही में संपन्न हुए जिला विकास परिषद के चुनावों में भाजपा 75 सीट हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी वहीं गुपकर घोषणा के सदस्यों में से एक पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी को 27 सीटें मिली थी। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.