lt-governor39s-advisor-rr-bhatnagar-visits-district-hospital-samba
lt-governor39s-advisor-rr-bhatnagar-visits-district-hospital-samba

उपराज्यपाल के सलाहकार आर.आर. भटनागर ने जिला अस्पताल सांबा का किया दौरा

साम्बा, 05 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी के मामलों में हो रहे इजाफे को देखकर जम्मू कश्मीर में भी ऑक्सीजन की कमी ना हो इसे सुनिश्चित करने के लिये उपराज्यपाल के सलाहकार आरआर भटनागर ने बुधवार को जिले का औचक दौरा कर उपायुक्त सांबा अनुराधा गुप्ता के साथ जिला अस्पताल सांबा में ऑक्सीजन तंत्र के उत्पादन और वितरण का जायजा लिया। सलाहकार ने संयंत्र में महत्वपूर्ण स्पेयर पार्ट्स और तकनीकी रूप से ध्वनि वाले 24Û7 की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संयंत्र की तकनीकी टीम को निर्देशित किया। उन्होंने जिला अस्पताल में मशीनरी या बिजली की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की खराबी से निपटने और किसी भी तकनीकी खराबी को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को परेशानी न उठानी पड़े। उपराज्यपाल के सलाहकार ने कहा कि जिला अस्पताल में लगाये जा रहे ऑक्सीजन संयंत्र का काम अंतिम चरण में है और कुछ दिनों के भीतर चालू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सा संबंधी सभी सुविधाएं यथावत हैं, जबकि घरेलू एकांतवास के तहत रोगियों को नियमित रूप से चिकित्सा निगरानी टीमों के माध्यम से अच्छी तरह से पूछताछ की जा रही है। भटनागर ने आम जनता से भी अपील की है कि वे कोविड के खिलाफ टीकाकरण करवाएं और साथ ही जिला सांबा में आज से लागू होने वाले कोरोना कर्फ्यू के दिशानिर्देश का पालन सुनिश्चित करते हुए एसओपी का पालन करें। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in