life-came-to-a-standstill-due-to-the-storm-that-came-late-at-night-poles-uprooted-in-many-places-lightning-struck
life-came-to-a-standstill-due-to-the-storm-that-came-late-at-night-poles-uprooted-in-many-places-lightning-struck

देर रात को आये तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई स्थानों पर उखड़े पोल, बिजली रही गुल

साम्बा, 21 मई (हि.स.)। बीती देर रात आयी तेज आंधी और बारिश ने जिले भर में भारी तबाही मचाई है। जगह-जगह बिजली के पोल उखड़ गए और तारें टूट गई हैं। इससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप होकर रह गई है। कई घरों के टिन के शेड उड़ गए। गनीमत यह रही कि लोगों की जान बच गयी। इससे बिजली व्यवस्था ध्वस्त होने से गुरुवार की रात से लेकर शुक्रवार की शाम तक लोग बिजली व पेयजल के लिए लोग परेशान रहे। लोगों के इनवर्टर भी काम करने बंदइ कर गए जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। आंधी से क्षेत्र में कहीं पेड़ गिरे हैं तो कहीं लोगों के टिन शेड उड़ गए हैं। वहीं बिजली भी क्षेत्र में पूरी तरह से गायब है जिससे अंधेरे में जीवन यापन लोग कर रहे हैं। क्षेत्र के 40 गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं। चार फीडरों से तकरीबन 70 गावों की बिजली आपूर्ति ठप है। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सुबह से फाल्ट ढूंढ़ने के साथ ही मरम्मत का काम भी शुरू कर दिए हैं। देर शाम बिजली आपूर्ति बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं नारण गांव के पास पेड़ गिरने से मार्ग बाधित हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in