jugal-raina-vibodh-visited-hospitals-in-rajouri-poonch
jugal-raina-vibodh-visited-hospitals-in-rajouri-poonch

जुगल, रैना, विबोध ने किया राजौरी-पुंछ के अस्पतालों का दौरा

जम्मू, 24 मई (हि.स.)। भाजपा के सांसद जुगल किशोर शर्मा ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना, राज्य महासचिव और पूर्व एमएलसी विबोध गुप्ता, पूर्व एमएलसी प्रदीप शर्मा के साथ सोमवार को राजौरी, पुंछ के अस्पतालों का दौरा किया और कोविड के मरीजों को प्रदान की जाने वाली सभी चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने उप जिला अस्पताल सुंदरबनी, उप जिला अस्पताल नौशेरा, राजकीय मेडिकल कॉलेज राजौरी और जिला अस्पताल पुंछ का दौरा किया। इस अवसर पर बोलते हुए सांसद जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि घातक कोरोना वायरस अब हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में आ गया है और हमारे गाँव अब इस वायरस के निशाने पर हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के फैलने से बेहद चिंताजनक स्थिति पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि आज जिला राजौरी और जिला पुंछ का व्यापक दौरा टीम भाजपा के साथ कोविड-19 रोगियों को प्रदान की जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं की जांच के लिए किया गया है। सांसद ने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज राजौरी में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं और इसकी क्षमता अब बढ़ रही है, इसका काम प्रगति पर है और पुंछ में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना का काम प्रगति पर है और जल्द ही चालू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि केवल भारतीय जनता पार्टी ही जमीन पर है और आज मुश्किल समय में जनता के साथ है और इस महामारी से लड़ने के लिए मिलकर काम करना हमारा सबसे पहला कर्तव्य है। संसद सदस्य ने जनता से भी अपील की कि कोई समस्या या संक्रमित होने पर घर पर न रहें और उन्हें जल्द ही कोविड परीक्षण के लिए जाने और डॉक्टरों से इलाज कराने की सलाह दी। उन्होंने प्रशासनिक कर्मचारियों को कोविड पॉजिटिव मरीजों को जल्द ही कोविड किट उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया ताकि उनका समय पर इलाज हो सके। रविंदर रैना ने इस महामारी में कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए कड़ी मेहनत करने वाले कोरोना योद्धाओं, डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये डॉक्टर कोविड परिस्थितियों में भी काम कर रहे हैं और अपने परिवार का भी ख्याल रख रहे हैं और कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों का इलाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, फ्रंटलाइन वर्कर्स और प्रशासनिक कर्मचारियों के इन सामूहिक प्रयासों से जल्द ही बेहतर परिणाम सामने आएंगे और हम इस महामारी से बाहर निकलेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in