jmc-mayor-started-the-development-work
jmc-mayor-started-the-development-work

जेएमसी मेयर ने विकास कार्य करवाये शुरू

जम्मू, 25 मार्च (हि.स.)। जम्मू नगर निगम के मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने जम्मू शहर में विकास कार्य जारी रखते हुए जम्मू शहर के राजपुरा मंगोत्रियन क्षेत्र के वार्ड़ नंबर 10 में गली व मिश्रा पब्लिक स्कूल के पास वार्ड नंबर 33 में नाली पर टाइल बिछाने का कार्य शुरू करवाया। यह कार्य 2.10 लाख की आवंटित राशी से पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर मेयर ने बताया कि यह काम स्थानीय लोगों की मांगों पर शुरू किया गया है, जिन्हें लेन की जर्जर हालत के कारण बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था और टाइल्स बिछाने और नाली को ठीक से ढंकने के काम को पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग विंग को सख्ती से निर्देश दिया गया है। इसकी लंबी ड्यूरेबिलिटी के लिए सबसे अच्छी क्वालिटी की सामग्री लगाकर तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के भी मेयर ने निर्देश दिये। बाद में मेयर ने यशपाल शर्मा अध्यक्ष स्वच्छ भारत स्टैंडिंग कमेटी जेएमसी ने भी लकश्य सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन” के तहत बनाए गये सीटीबीटी ब्लॉक का ट्रांसपोर्ट नगर जम्मू के वार्ड नंबर 49 में उद्घाटन किया। यह सीटीबीटी ब्लाक 10.50 लाख रुपये की अनुमानित लागत के साथ पूरा किया गया है। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि इस ब्लाक में केवल महिलाओं और बच्चों के लिए अलग टॉयलेट कॉम्प्लेक्स, एक बाथरूम, यूरिनल के साथ-साथ एक केयर टेकर रूम है, जिसमें सभी संपत्ति शामिल हैं और इसे ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। ट्रांसपोर्ट यार्ड में जनता की भारी भीड़ और दुकानदारों की लगातार माँगों पर क्योंकि आस-पास के इलाके में इस तरह की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है और जम्मू शहर को ‘ओपन डिफिकेशन फ्री’ बनाने के लिए जेएमसी पहले ही 250 सीटीबीटी यूनिट का निर्माण आम जनता की सुविधा के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न भागों में कर चुकी है। महापौर ने लोगों से शहर में किए जा रहे सभी विकास कार्यों में जेएमसी और अन्य संबद्ध एजेंसियों के साथ आगे आने और सहयोग करने की अपील की, ताकि नागरिकों के सक्रिय समर्थन से जम्मू को साफ, स्वच्छ और हरा-भरा बनाने का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान -

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in