jeevan-jyoti-foundation-thanked-childline-kathua-for-providing-ration-to-poor-children
jeevan-jyoti-foundation-thanked-childline-kathua-for-providing-ration-to-poor-children

गरीब बच्चों को राशन मुहैया करवाने पर जीवन ज्योति फाउंडेशन ने चाइल्डलाइन कठुआ का किया आभार व्यक्त

कठुआ 18 मई (हि.स.)। जीवन ज्योति फाउंडेशन उन लोगों के लिए काम कर रहा है जिन्हें राशन आपूर्ति की सख्त जरूरत है। इसी कार्य को जारी रखते हुए जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्यों ने कठुआ में कुछ ऐसे परिवारों को चिन्हित किया, जिन्हें सूखे राशन की जरूरत है। इस मामला को जीवन ज्योति फाउंडेशन ने जय के महिला कल्याण सोसायटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन कठुआ के समक्ष रखा। जिसपर चाइल्डलाइन कठुआ ने संज्ञान लेते हुए कोरोना काल में उन गरीब परिवारों तक राशन पहुंचाया। गौरतलब हो कि चाइल्डलाइन कठुआ जिले में बहुत अच्छा काम कर रही है, वे हर मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हैं। चाइल्ड लाइन पहले से ही आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को सूखा राशन उपलब्ध करा रही है। वे परामर्श, चिकित्सा सहायता, बहाली और कई अन्य मामलों को संभालते हैं। चाइल्डलाइन कठुआ एक सक्रिय टीम है, पिछले लॉकडाउन में भी वे उन्होंने गरीब बच्चों को खाना सहित अन्य जरूरी बस्तुएं मुहैया करवाई। इसी के साथ-साथ चाइल्डलाइन ने कई बच्चों को उनके घरों में पुनर्स्थापित किया और उन बच्चों को भी अलग-अलग सहायता प्रदान की। जीवन ज्योति फाउंडेशन ने परिवारों की मदद करने और परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए चाइल्डलाइन कठुआ के जिला समन्वयक प्रदीप सिंह, राजकुमार सहित चाइल्डलाइन कठुआ टीम का आभार व्यक्त किया। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in