jampk-bank-gives-rs-20-lakh-check-to-family-in-case-of-killing-of-atm-guard-in-nanak-nagar
jampk-bank-gives-rs-20-lakh-check-to-family-in-case-of-killing-of-atm-guard-in-nanak-nagar

नानक नगर में एटीएम गार्ड की हत्या मामले में जम्मू-कश्मीर बैंक ने परिवार को दिया 20 लाख का चेक

जम्मू, 08 मई (हि.स.)। जनवरी 2021 में जम्मू के नानक नगर में लूटपाट के इरादे से हुई एटीएम गार्ड की हत्या मामले में जम्मू-कश्मीर बैंक ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है। बैंक के चेयरमैन आरके छिब्बर ने शनिवार एटीएम गार्ड राजू शर्मा के परिवार को 20 लाख रुपये का चेक भेंट किया है। इस अवसर पर बैंक के चेयरमैन आरके छिब्बर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर बैंक एक परिवार की तरह है और इससे जुड़ा हर व्यक्ति परिवार का सदस्य है जो सुख-दुख में साथ रहते हैं। छिब्बर ने एटीएम गार्ड के परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए बैंक कर्मचारियों द्वारा योगदान देने के लिए उनका भी आभार प्रकट किया क्योंकि यह राशि बैंक के कर्मचारियों ने अपने वेतन से एकत्रित की थी। उन्होंने कहा कि बैंक ने अपने परिवार का सदस्य खोया है और इस दुख की घड़ी में बैंक पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in