
लेह, हि.स.। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को बाइक द्वारा लद्दाख से पैंगोंग त्सो लेक के लिए रवाना हुए। पैंगोग त्सो लेक पर रविवार (20 अगस्त) को अपने पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80वीं जयंती मनाएंगे।
राहुल ने अपनी यात्रा के कुछ फोटो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर किए शेयर
राहुल ने अपनी यात्रा के कुछ फोटो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर शेयर किए। उन्होंने लिखा, पैंगोग त्सो लेक के रास्ते में हूं। मेरे पिता कहते थे कि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 एवं 35 (ए) हटाए जाने के बाद से राहुल गांधी की यह पहली लद्दाख यात्रा है। हालांकि राहुल ने इस साल की शुरुआत में दो बार श्रीनगर और जम्मू का दौरा किया था, लेकिन तब वह लद्दाख नहीं गए थे।
दौरा अब 25 अगस्त तक दिया बढ़ा
पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी गुरुवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की दो दिवसीय यात्रा के लिए लेह पहुंचे, लेकिन उनका दौरा अब 25 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। दस सिंतबर को कारगिल में होने वाले हिल काउंसिल के चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कांग्रेस ने कारगिल हिल काउंसिल के चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है।
राहुल गांधी को पसंद है बाइक राइडिंग
बता दें कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कारगिल परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ गठबंधन किया है। यह चुनाव 10 सितंबर को होने है। बात अगर राहुल गांधी की करे तो उन्हें बाइक राइडिंग बहुत पसंद है, लेकिन सुरक्षा की वजह से नहीं से वह ऐसा नहीं कर पाते।
राहुल हाल ही में दिल्ली के करोल बाग इलाके में मोटर मैकेनिकों के साथ बातचीत की थी। इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया था कि उन्हें बाइक चलाना काफी पसंद है। राहुल ने कहा था कि मेरे पास एक केटीएम (KTM) बाइक है। लेकिन वह खड़ी रहती है। सिक्योरिटी वाले आपत्ति जताते हैं, इसलिए मैं चला नहीं पाता।’