Amarnath Yatra: भारी बारिश के बीच अमरनाथ यात्रियों का 17वां जत्था रवाना, 31 अगस्त को सम्पन्न होगी यात्रा

Amarnath Yatra: जम्मू के भगवती नगर स्थित आधार शिविर से बुधवार सुबह 17वां जत्था बारिश और कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना किया गया।
Amarnath Yatra
Amarnath Yatra

जम्मू, हि.स.। जम्मू के भगवती नगर स्थित आधार शिविर से बुधवार सुबह 17वां जत्था बारिश और कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना किया गया। इस 17वें जत्थे में 4920 श्रद्धालु शामिल हैं।

बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना

इस शिविर से 2566 श्रद्धालुओं लेकर 107 वाहनों का काफिला पहलगाम और 81 वाहनों का काफिला 2291 श्रद्धालुओं को लेकर बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुआ। 1974 पुरुष, 496 महिलाएं, 11 बच्चे, 81 साधु और चार साध्वियां का एक समूह 107 वाहनों से पहलगाम के लिए रवाना हुआ। बालटाल के लिए 1381 पुरुष, 955 महिलाएं और 18 बच्चों वाले तीर्थयात्री कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 81 वाहनों के काफिले में रवाना हुए।

31 अगस्त को सम्पन्न होगी यात्रा

अमरनाथ मंदिर की पवित्र गुफा 3,888 मीटर ऊंचाई पर स्थित है। 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा 1 जुलाई को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल से शुरू हुई थी। यह यात्रा 31 अगस्त को सम्पन्न होगी।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in