जम्मू संसद ने चंद्रशेखर आजाद को किया नमन
जम्मू संसद ने चंद्रशेखर आजाद को किया नमन जम्मू, 23 जुलाई (हि स) । जम्मू सांसद जुगल किशोर शर्मा ने चंद्रशेखर आजाद के जन्मदिवस पर उन्हें नमन किया। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि वीरता और साहस का पर्याय अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर वह उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हैं। उन्होंने इस अवसर पर लोगों को बधाई दी। बताते चलें कि चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1986 को भाबरा मध्य प्रदेश में हुआ था। उन्होंने खुद को आजाद नाम दिया था। वह भारत को आजाद देश के रूप में देखना चाहते थे। उनका प्रण था कि वह आजाद रहना चाहते हैं और कभी भी अंग्रेजों की गिरफ्त में नहीं आएंगे। अंग्रेजों से लड़ाई के दौरान जब उनके पास मात्र एक गोली रह गई तो उन्होंने उस गोली से अपने प्राण लेकर यह प्रण पूरा किया। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान-hindusthansamachar.in