jammu-divisional-commissioner-visited-rs-pura
jammu-divisional-commissioner-visited-rs-pura

जम्मू के मंडलायुक्त ने किया आरएस पुरा का दौरा

जम्मू, 15 जून (हि.स.)। जम्मू के मंडलायुक्त डॉ. राघव लंगर ने मंगलवार को आरएस पुरा का दौरा कर आरएस पुरा में पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किए जा रहे विभिन्न स्थलों का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम आरएस पुरा राम लाल शर्मा सहित वन्य जीव विभाग, पीडब्लूडी विभाग व सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। मंडलायुक्त ने सीमांत भारत पाक सीमा पर स्थित आक्ट्राय पोस्ट सहित घराना वेटलैंड व आरएस पुरा वार्ड नंबर दस में स्थित पुराने रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय व स्थानीय प्रशासन के अधिकारयों से इसके बारे में जानकारी ली। उन्होंने आक्ट्राय पोस्ट पर पर्यटक स्थल के चल रहे काम को लेकर सुरक्षा बल अधिकारियों से भी बात की। इसके बाद उन्होंने घराना वेटलैंड पहुंच कर वहां के काम के बारे में वन्य जीव विभाग व स्थानीय राजस्व विभाग से जानकारी ली। इस दौरान घराना गांव वासियों से भी वेटलैंड को बनाने को लेकर चर्चा की। उन्होंने उनसे अपील की कि वो सरकार का साथ देकर वेटलैंड को जल्द से जल्द बनाने में योगदान दंे। इसके बाद उन्होंने आरएस पुरा वार्ड नंबर दस स्थित पुराने रेलवे स्टेशन के बारे में जानकारी ली। अपने दौरे को लेकर बात करते हुए मंडलायुक्त जम्मू डॉ. राघव लंगर ने बताया कि उनका दौरा करने का मुख्य उद्देश्य आरएसपुरा में पर्यटक के रूप में विकसित किए जा रहे स्थलों को देखना था और इनके काम के बारे में जानकारी लेना था। उन्होंने बताया कि इसमें सबसे पहले भारत पाक सीमा पर स्थित आक्ट्राय पोस्ट को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसमें प्रयास किया जा रहा है कि इस पर वाघा सीमा की तर्ज पर विट्रीट सरमनी को शुरू किया जाए। इसमें पहले अपनी ओर सीमा सुरक्षा बल की ओर से शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ घराना वेटलैड़ को पूरी तरह से विकसित करने पर काम चल रहा है। वहां के स्थानीय लोगों से बात की गई है। उनकी जो जायज मांगे हैं उनको पूरा करने का प्रयास करते हुए जल्द ही प्रवासी पक्षियों के लिए वेटलैड़ को पूरी तरह से विकसित किया जा रहा है। लंगर ने बताया कि इसके साथ पुराने रेलवे स्टेशन को भी एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है ताकि आरएसपुरा में आने वाले पर्यटकों को काफी कुछ जहां देखने को मिल सके। उन्होंने कहा कि आरएसपुरा में जो भी पर्यटक स्थल विकसित किए जा रहे है उनके काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/ब्लवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in