in-this-terrible-phase-of-corona-dogra-front-shiv-sena-anchored-to-help-the-common-people
in-this-terrible-phase-of-corona-dogra-front-shiv-sena-anchored-to-help-the-common-people

कोरोना के इस भयानक दौर में डोगरा फ्रंट शिव सेना ने आम लोगों की सहायता के लिए लंगर लगाया

जम्मू 24 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी के इस भयानक दौर में डोगरा फ्रंट शिव सेना आम लोगों की सहायता के लिए कदम उठा रही है। सोमवार को डोगरा फ्रंट शिव सेना ने जम्मू मेडिकल कालेज क्षेत्र में आम लोगों की सहायता के लिए लंगर लगाकर असहाय लोगों के लिए नाश्ता, चायपानी का बंदोबस्त किया। इस दौरान दूध व खाने का सामान भी लोगों में बांटा गया। डोगरा फ्रंट शिव सेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना ने कई लोगों को जिंदगी की दौड़ में कहीं पीछे कर दिया है। ऐसे में अब सबको हाथ बढ़ाकर इन असहाय लोगों को साथ लेकर चलना होगा। प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि यह परीक्षा की घड़ी है। जिससे जो बन पड़े उसे करना चाहिए और आम लोगों के लिए दो वक्त का भोजन जुटाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक हालात सामान्य नही हो जाते समाज के विभिन्न संगठनों के लोगों का फर्ज बनता है कि वे आगे आएं और गरीब, लाचार लोगों के लिए लंगर लगाएं और उनको जरूरत का सामान दें। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in