in-the-lakhanpur-corridor-center-the-social-distance-is-being-blown-no-equipment-is-installed-by-the-administration-for-sanitization
in-the-lakhanpur-corridor-center-the-social-distance-is-being-blown-no-equipment-is-installed-by-the-administration-for-sanitization

लखनपुर कॉरिडोर सेंटर में समाजिक दूरी की उड़ाई जा रही धज्जियां, सैनिटाइजेशन के लिए प्रशासन द्वारा नहीं लगाया गया कोई उपकरण

कठुआ, 30 अप्रैल (हि.स.)। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का तेजी से फैलने की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड्स की कमी हो रही है, जिसकी वजह से लोगों की जान तक चली जा रही है। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली आदि जगहों में रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। जिसकी वजह से जम्मू कश्मीर यूटी सरकार ने भी सख्ती बरतना शुरू कर दी है। जम्मू कश्मीर के 11 जिलों में 84 घंटे का संपूर्ण कर्फ्यू जारी है। अब जम्मू कश्मीर में प्रवेश करने के लिए प्रवेशद्वार लखनपुर में कोरोना जांच करवाने के बाद ही प्रदेश में प्रवेश दिया जा रहा है। लेकिन लखनपुर में स्थापित किए गए काॅरिडोर में बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच हिन्दुस्थान समाचार की टीम ने लखनपुर काॅरिडोर का दौरा किया और यात्रियों को आ रही समस्याओं पर चर्चा की। बाहरी राज्यों से जम्मू कश्मीर के प्रवेशद्वार लखनपुर में पहुंच रहे निवासियों ने बताया कि लखनपुर में स्थापित किए गए कॉरिडोर सेंटर में यात्रियों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने वाले यात्रियों को कोरोना जांच की प्रक्रिया में 2 घंटे लग रहे हैं, उसी 2 घंटे के दौरान कॉरिडोर सेंटर में भीड़ इकट्ठा हो रही है और उस भीड़ में कुछ लोगों की कोरोना जांच पाॅजिटिव आ रही है। लोगों का कहना है कि जिस प्रकार लखनपुर कॉरिडोर सेंटर में समाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और सैनिटाइजेशन का कोई भी उपकरण प्रशासन द्वारा लखनपुर में नहीं लगाया गया। इससे साफ है कि जो स्वस्थ व्यक्ति लखनपुर में पहुच रहा है, वह भी इस भीड़ में संक्रमित हो सकता है। यात्रियों ने कहा कि कोरोना की जंग जीतने के लिए आम जनता, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी सब का सहयोग होना बहुत जरूरी है। लेकिन आम जनता तो सहयोग कर रही है लेकिन प्रशासन की तरफ लखनपुर में सैनिटाइजेशन का कोई भी उपकरण नहीं लगाया गया है। पुलिस द्वारा सामाजिक दूरी का कोई पालन नहीं करवाया जा रहा है जिसके कारण इस भीड़ में कुछ संक्रमित भी हैं जिनकी वजह से स्वस्थ लोगों का भी संक्रमित होने का खतरा है। इसलिए यात्रियों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि लखनपुर में स्थापित किए गए काॅरिडोर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाए और सैनिटाइजेशन के लिए उपकरण लगाया जाए। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in