श्मशान भूमि पर रामबन वन विभाग द्वारा तारवंदी करने पर हिन्दू संगठनों ने किया विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

Hindu organizations protested strongly against Ramban forest department on the cremation ground
Hindu organizations protested strongly against Ramban forest department on the cremation ground

उधमपुर/रामबन, 12 जनवरी (हि.स.)। रामबन वन विभाग द्वारा गत दिन रामबन व उसके आसपास के कई गांव के लिए बने एक मात्र श्मशान घाट पर तारबंदी कर दी गई, जिससे स्थानीय हिन्दू संगठनों में काफी रोष व्याप्त हो गया तथा उन्होंने शहीदी चैक पर एकत्रित होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वक्ताओं का कहना था कि वन विभाग द्वारा हिन्दूओं की आस्था व अधिकारों पर प्रहार किया है, जिससे हिन्दू संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा क्यों होता है कि हर वार हिन्दूओं को ही अपना हक पाने के लिए अग्निपरीक्षा देनी पड़ती है। उन्होंने इसे आपसी भाईचारे में खलल डालने वाला कदम करार दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक रामबन प्रशासन श्मशान घाट पर की तारवंदी को नहीं हटाता तथा पुनः की भांति यथास्थिति नहीं करता तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ----------hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in