गुरू पूर्णिमा पर सेवकों ने लिया गुरू का आर्शीवाद
गुरू पूर्णिमा पर सेवकों ने लिया गुरू का आर्शीवाद

गुरू पूर्णिमा पर सेवकों ने लिया गुरू का आर्शीवाद

अखनूर, 05 जुलाई (हि.स.)। गुरु पूर्णिमा के पर्व पर रविवार को गुरु द्वार पर सेवकों ने गुरू की पूजा की। इस दौरान कोरोना महामारी के चलते लोगों की कम भीड़ ही देखने को मिली। कस्बा अखनूर के जियो पोता घाट में पूली वाले मंदिर कामेश्वर मंदिर सहित अन्य गुरुघामों में आज सेवकों द्वारा गुरू पूज्जन कर अपने-अपने गुरुओं की पूजा करके आर्शीवाद लिया गया। कोरोना वायरस के चलते गाडियों की कम आवाजाही और लॉकडाऊन के चलते कम संख्या में सेवक पंहुचे। पूली वाले मादिर के महंन्त श्री गणेश दास जी महाराज ने पहले ही आग्रह किया था कि गुरुपूजन अपने घरों में करें। जो सेवक उनके पास पहुंच सके उनके द्वारा पूजा अर्चना करके आर्शीवाद लिया गया और राज्य तथा देश में जल्दी कोरोना मुक्त और शान्ति की कामना की गई। झ्स मौके पर शिव सर्राफ, पतेबंर सिंह, नंद किशोर, शिव गुत्ता, अशोक शास्त्री, शाम सिंह, अजीत सिंह, विकास दूबे व अन्य सेवकों ने भी शारीरिक दूरी का पालन करते हुऐ गुरू का आशर्वीद लिया। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in