good-news-for-the-youth-of-kathua-kathua-police-will-give-free-physical-efficiency-test-for-si-recruitment
good-news-for-the-youth-of-kathua-kathua-police-will-give-free-physical-efficiency-test-for-si-recruitment

कठुआ के युवाओं के लिए खुशखबरी, एसआई भर्ती के लिए कठुआ पुलिस देगी निशुल्क शारीरिक दक्षता का परीक्षण

कठुआ, 21 जून (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जिला के युवाओं को जम्मू कश्मीर पुलिस सहित भारतीय सेना में भर्ती के लिए निशुल्क शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए तैयार करने की पहल की है। इसकी जानकारी एसएसपी कठुआ रमेशचंद्र कोतवाल द्वारा एक पत्रकार वार्ता में दी गई। पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसएसपी कठुआ रमेश चंद्र कोतवाल ने बताया कि हाल ही में माननीय उपराज्यपाल जम्मू कश्मीर यूटी द्वारा जम्मू-कश्मीर पुलिस में 800 पदों के लिए मंजूरी दी है, इसे देखते हुए कठुआ पुलिस ने जम्मू कश्मीर पुलिस में एसआई भर्ती के लिए इच्छुक युवाओं को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए तैयार करने की पहल की है। एसएसपी ने बताया कठुआ पुलिस इच्छुक युवाओं को निशुल्क शारीरिक दक्षता परीक्षा का प्रशिक्षण देगी। उन्होंने कठुआ के युवाओं से अपील की है कि जो युवा ग्रेजुएशन कर चुके हैं, वे जिला के किसी भी तहसील से हो अपने नजदीकी पुलिस थाना में जाकर इस परीक्षण के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण के लिए योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म प्रमाण पत्र की तिथि जैसे दस्तावेजों को जमा करवा कर इसका लाभ ले सकते हैं। एसएसपी ने बताया कि कठुआ पुलिस द्वारा की गई इस प्रकार की पहल से एक तो युवा शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहेंगे, दूसरा नशे की लत से युवा दूर रहेंगे। उन्होंने कहा कि तंदुरुस्ती के साथ-साथ युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। यह कार्यक्रम सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत किया जाएगा। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in