fake-doctor-arrested-as-a-doctor-with-critical-care-ambulance
fake-doctor-arrested-as-a-doctor-with-critical-care-ambulance

क्रिटिकल केयर एंबुलेंस के साथ बतौर डॉक्टर बनकर चलने वाला फर्जी डाक्टर गिरफ्तार

जम्मू, 17 जून (हि.स.)। लम्बे समय से क्रिटिकल केयर एंबुलेंस के साथ बतौर डॉक्टर बनकर चलने वाले फर्जी डाक्टर को बख्शी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह युवक काफी लम्बे समय से जम्मू मेडिकल कालेज अस्पताल में फर्जी डॉक्टर बनकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा था। आरोपित क्रिटिकल केयर एंबुलेंस के साथ बतौर डॉक्टर बन कर चलता था। जम्मू मेडिकल कालेज अस्पताल की पुलिस चौकी में कुछ लोगों ने शिकायत की थी जिसके बाद निक्सन भारत निवासी क्रिश्चियन कॉलोनी, प्रेम नगर जो इन दिनों तालाब तिल्लो इलाके में रह रहा है को गिरफ्तार कर लिया। जीएमसी अस्पताल से कटड़ा के एक निजी अस्पताल में जा रही एंबुलेंस में वह बतौर डाक्टर बन कर जा रहा था। शिकायत के आधार पर पुलिस कर्मी पूछताछ के लिए उसे जीएमसी अस्पताल में बनी पुलिस चौकी में ले गए। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसके पास डॉक्टर की कोई डिग्री नहीं है और वह पिछले कई वर्षों से विभिन्न क्रिटिकल केयर एंबुलेंस के साथ बतौर डॉक्टर बनकर चल रहा है जिसमें दुबे चौरिटेबल ट्रस्ट, कोहली क्रिटिकल केयर एंबुलेंस, गोदावरी चौरिटेबल ट्रस्ट, जेके मेडिसिटी की क्रिटिकल केयर एंबुलेस शामिल हैं। जम्मू शहर में चलने वाली कई नामी क्रिटिकल एंबुलेंस के साथ आरोपित निक्सन भारत लंबे समय से चल रहा था। पुलिस अब इस बात का भी पता लगा रही है कि एंबुलेंस चलाने वाले अस्पतालों या ट्रस्टों की इसमें मिलीभगत तो नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in