ensure-smooth-seasonal-migration-of-members-of-the-gujjar-bakarwal-community---lieutenant-governor
ensure-smooth-seasonal-migration-of-members-of-the-gujjar-bakarwal-community---lieutenant-governor

गुज्जर-बकरवाल समुदाय के सदस्यों का सहज मौसमी प्रवास सुनिश्चित करें-उपराज्यपाल

जम्मू, 01 अप्रैल (हि.स.)। उपराज्यपाल, मनोज सिन्हा ने राजभवन में गुज्जर-बकरवाल समुदाय के 70 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया और प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुद्दों और शिकायतों को सुना। संवादात्मक सत्र के दौरान उपराज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को आश्वासन दिया कि उपायुक्त और पुलिस विभाग को सख्त निर्देश दिए जाएंगे कि वे अपने पशुधन के साथ खानाबदोश गुज्जर-बकरवाल समुदाय के सदस्यों का सहज मौसमी प्रवास सुनिश्चित करें। उपराज्यपाल ने गुज्जर-बकरवाल समुदाय के सदस्यों के आंदोलन के दौरान दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों के प्रति सख्त कार्रवाही का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल द्वारा विभिन्न शिकायतों में हारून खटाना आदिवासी समुदाय के लाभ हेतु वन अधिकार अधिनियम और राजनीतिक आरक्षण के कार्यान्वयन के लिए उपराज्यपाल के नेतृत्व वाले जम्मू-कश्मीर प्रषासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने यूटी सरकार को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी डीडीसी चुनाव कराने के लिए भी धन्यवाद दिया। मोबाइल स्कूलों के मुद्दे से अवगत होने पर, उपराज्यपाल ने कहा कि सरकार ने पहले से ही इन स्कूलों के बेहतर कामकाज के लिए मोबाइल स्कूलों में काम करने वाले शिक्षकों का पारिश्रमिक 4000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रति माह कर दिया है। उपराज्यपाल ने गुज्जर-बकरवाल समुदाय के सदस्यों को समुदाय के युवाओं के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने पर भी जोर डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा युवाओं के लिए आजीविका के अधिक अवसर खोलेगी और समुदाय में समृद्धि लाएगी। उपराज्यपाल ने गुज्जर-बकरवाल समुदाय को राजनीतिक भागीदारी को अपनाने तथा उनके कल्याण से सम्बंधित समुदाय में जागरूकता पर भी जोर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in