drone-capturing-video-or-pictures-recovered-in-gharota
drone-capturing-video-or-pictures-recovered-in-gharota

घरोटा में वीडियो या तस्वीरें खींचने वाला ड्रोन बरामद

घरोटा में वीडियो या तस्वीरें खींचने वाला ड्रोन बरामद जम्मू, 15 जून (हि.स.)। जम्मू शहर के बाहरी क्षेत्र घरोटा में एक ड्रोन बरामद हुआ है। यह ड्रोन वीडियो या तस्वीरें खींचने के काम आता है। ड्रोन मिलने के बाद से सुरक्षा बल सतर्क हो गए गए। इसी बीच जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि बरामद ड्रोन केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी का है। मंगलवार दोपहर घरोटा के गांव सजवाल में रहने वाले एक स्थानीय व्यक्ति ने सड़क किनारे झाड़ियों पर एक ड्रोन को हवा से गिरते हुए देखा। उस व्यक्ति ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। झाड़ियों में ड्रोन गिरने की सूचना मिलते ही एसएचओ घरोटा ख्याति मान खजूरिया मौके पर पहुंच गए और इस दौरान पुलिस के साइबर एक्सपर्ट टीम को भी बुला लिया गया। इस बीच झाड़ियों से बरामद ड्रोन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। ड्रोन बरामद होने की सूचना पुलिस द्वारा अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी दे दी गई। सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद एक केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी ने पुलिस को जानकारी दी कि बरामद ड्रोन उनका है, जिसे वह इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के इस ड्रोन का प्रयोग कर रहे थे कि अचानक तकनीकी खराबी के कारण ड्रोन गिर गया था। यह जानकारी प्राप्त करने के बाद घरोटा पुलिस ने राहत की सांस ली। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in