dlsa-gave-a-message-to-save-water-by-organizing-a-program-on-39world-water-day39
dlsa-gave-a-message-to-save-water-by-organizing-a-program-on-39world-water-day39

‘वल्र्ड वाटर डे‘ पर डीएलएसए ने कार्यक्रम आयोजित कर पानी बचाने का दिया संदेश‘

उधमपुर, 22 मार्च (हि.स.)। जिला लीगल सर्बिसिस अथारिटी(डी.एल.एस.ए) उधमपुर की सचिव सब जज संदीप कौर जी के दिशा-निर्देश पर उधमपुर के वार्ड नंबर-1 जखैनी में ‘वल्र्ड वाटर डे‘ के उपलक्ष्य पर आंगनवाडी सैंटर में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएलएसए के पैनल लायर एडवोकेट संजीत बवोरिया मुख्य अतिथि व रिसोर्स पर्सन थे। इस मौके पर आंगनवाडी सैंटर वार्ड नंबर-1 की आंगनवाडी वर्कर्स ज्योति चैधरी, अनीता देवी, सूमन खजूरिया हैल्पर्स, किरण वाला, अंजना कुमारी व लक्ष्मी देवी, डीएलएसए के पीएलवी में रचना शर्मा, राजिंद्र कुमार, स्थानीय लोग व बच्चे मौजूद थे। एडवोकेट संजीत बवेारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 मार्च 1992 में संयुक्त राष्ट्र की जनरल असैंबली ने पीने के पानी की महत्ता व इसके प्रबंधन को लेकर 22 मार्च का दिन ‘बल्र्ड वाटर डे‘ मनाने का फैसला लिया था, क्योंकि धरती पर मौजूद 71 प्रतिशत पानी में से सिर्फ 1.2 प्रतिशत पानी ही पीने के लायक है। बढ़ती आबादी को देखते हुए इस 1.2 प्रतिशत पानी को बचाए रखना जरूरी है। जल ही जीवन है। पीने के पानी की सिर्फ पीने व जरूरी काम में प्रयोग लाना, बावलियों को साफ-सुथरा रखना, लीकेज को बंद करना, बारिश के पानी को एकत्रित कर सदुपयोग में लाना, नल को जरूरत पर खोलना, नदी नालों, पानी वाली जगहों में प्लास्टिक व गंदगी न फैंकना इत्यादि संदेशों पर जोर डाला। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in