discrimination-against-chenab-region-should-end-dr-rahmatullah
discrimination-against-chenab-region-should-end-dr-rahmatullah

चिनाब क्षेत्र के साथ भेदभाव खत्म होना चाहिए: डॉ. रहमतुल्लाह

डोडा, 22 जून (हि.स.)। डॉ. रहमतुल्लाह ने उनको डोडा जिला के अपनी पार्टी का अध्यक्ष मनाए जाने के बाद मंगलवार को अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी और प्रांतीय अध्यक्ष मंजीत सिंह का उनको लोगों की सेवा करने का मौका देने के लिए धन्यवाद दिया। डॉ. रहमतुल्लाह ने कहा कि हमें जनाब अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है, जिन्हें जम्मू-कश्मीर में मौजूदा राजनीतिक अंधकार में प्रकाशस्तंभ के रूप में देखा जाता है। उन्होंने आगे कहा कि चिनाब क्षेत्र की जनता के साथ भेदभाव समाप्त होना चाहिए। केंद्र शासित प्रदेश के इस हिस्से के बेजुबान लोगों को ठीक से सुना जाना चाहिए। उन्होंने चिनाब छात्रावास की स्थापना की मांग की जो चिनाब क्षेत्र के गरीब लोगों को सस्ता/ रियायती आवास प्रदान कर सके, जिन्हें सिविल सचिवालय में उन्नत चिकित्सा परामर्श, अदालत में उपस्थिति और अधिकारियों से मिलने के लिए अक्सर जम्मू जाना पड़ता है। चिनाब छात्रावास जम्मू शहर में एक उपयुक्त स्थल पर उसी तर्ज पर बनाया जाए जिस पर लद्दाख, कारगिल और पीर पंजाल के लोगों के लिए छात्रावास बने हैं। उन्होंने कहा कि दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले चिनाब क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को जम्मू में ठहरने के दौरान रियायती/सस्ता आवास खोजने में बहुत मुश्किल होती है। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in