dharma-jagran-leader-distributed-masks-and-immunity-boosters
dharma-jagran-leader-distributed-masks-and-immunity-boosters

धर्म जागरण नेता ने बांटे मास्क और इम्यूनिटी बूस्टर

विजयपुर, 29 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी के चलते इसके प्रसार को कम करने के लिए हर कोई अपना योगदान दे रहा है। इसी कड़ी में कोरोना काल में महामारी से लोगों को बचाने के लिए सभी राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने मिलकर लोगों को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया है। वहीं धर्म जागरण के जिला संयोजक सूरज प्रकाश ने भी शनिवार को सीमावर्ती युवाओं के बीच मास्क और इम्यूनिटी बूस्टर वितरित किए। इस दौरान सूरज प्रकाश ने कहा की कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण के बढ़ते मामले चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में ग्रामीण क्षेत्र भी अछूते नहीं रहे हैं, इसलिए हमें अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा की हम सबको जितना हो सके घरों में रहने की जरूरत है। सभी लोग घरों में रहंे, मास्क पहनें और शारीरिक दूरी का पालन करें, तभी हम इस महामारी से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे प्रशासन के आदेशों का पालन करें और जितना हो सके भीड़ वाली जगहों से दूर रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in