deputy-commissioner-of-jammu-visited-rs-pura-to-take-stock-of-health-facilities
deputy-commissioner-of-jammu-visited-rs-pura-to-take-stock-of-health-facilities

जम्मू के उपायुक्त ने आरएस पुरा का दौरा कर स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायज़ा

जम्मू, 11 मई (हि.स.)। कोविड-19 महामारी के बीच जारी टीकाकरण अभियान तथा कोरोना टेस्टिंग को लेकर किए गए प्रबंधों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को जम्मू के उपायुक्त अंशुल गर्ग ने आरएस पुरा कस्बे की सरकारी बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में स्थित स्थापित किए गए सेंटर का दौरा किया। इस मौके पर एसडीएम आरएस पुरा रामलाल शर्मा, जिला विकास परिषद सदस्य गारू राम भगत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान उपायुक्त ने टीकाकरण करवाने के लिए आए हुए लोगों से बातचीत भी की और लोगों से जानने का प्रयास किया गया कि वे प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों से कितने संतुष्ट हैं। इस अवसर पर जिला विकास परिषद सदस्य तथा अन्य लोगों ने जिलाधीश को बताया कि 18 वर्ष से ऊपर लोगों को टीकाकरण करवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इंटरनेट सेवा के माध्यम से वह अपना नाम पंजीकरण नहीं करवा पा रहे हैं। ऐसे में पंचायत स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जाना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण करवा सकें। इस मौके पर जिलाधीश ने कहा की दवाई को लेकर कुछ किल्लत चल रही है जो जल्द दूर होगी और उसके बाद यह समस्या दूर होगी। इसके उपरांत जिलाधीश अंशुल गर्ग ने एसडीएम कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों, जिला विकास परिषद सदस्यों तथा बीडीसी चेयरमैनों के साथ समीक्षा बैठक की और सभी से सुझाव लिए की किस प्रकार से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जा सकता है। इस मौके पर मौजूद जिला विकास परिषद सदस्यों ने कहा की स्वास्थ्य विभाग को पंचायत स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाने की जरूरत है तथा गांव-गांव में जाकर मोबाइल टेस्टिंग होनी चाहिए। दवाई की किल्लत को दूर करने के लिए भी सरकार को कदम उठाने की जरूरत है। मुंसिपल कमेटी आरएस पुरा के चेयरमैन सतपाल पप्पी ने कहा कि कमेटी प्रशासन का सहयोग देने के लिए पूरी तरह से तैयार है और अगर टेस्टिंग सेंटर बढ़ाने की बात आती है तो कमेटी की तरफ से वहां पर पूरे प्रबंध कर दिए जाएंगे। इसके अलावा भाजपा के जिला प्रधान सरदार हरभजन सिंह पम्मी, बीडीसी चेयरमैन दलीप कुमार, जिला विकास परिषद सदस्य विद्या मोटन, बीडीसी चेयरमैन तरसेम लाल लाल शर्मा सहित अन्य लोगों ने भी अपने अपने सुझाव प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in