demonstration-of-panthers-in-front-of-chief-engineer39s-office-of-jal-shakti-department-regarding-water-scarcity
demonstration-of-panthers-in-front-of-chief-engineer39s-office-of-jal-shakti-department-regarding-water-scarcity

पानी की किल्लत को लेकर पैंथर्स का जल शक्ति विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

जम्मू, 31 मई (हि.स.)। जम्मू संभाग के ग्रामीण इलाकों में पीने के पानी की किल्लत का आरोप लगाते हुए पैंथर्स पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पार्टी के चेयरमैन ओर पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह के नेतृत्व में जल शक्ति विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय जम्मू में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी बस सटैंड पर एकत्रित हुए और मुख्य अभियंता के कार्यालय की ओर मार्च किया यहां उन्होंने धरना दिया ओर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी भी की। बैनर लहराते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि भीषण गर्मी में पीने के पानी की सप्लाई को सुचारू करने में सरकार नाकाम रही है। उन्होंने जल शक्ति विभाग में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से करोड़ों रुपए की योजनाएं बनाई गई है और नई योजनाएं अब नजर नहीं आ रही हैं। पुरानी योजनाएं बंद हो चुकी है। रामनगर विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में पीने के पानी की कमी है। उन्होंने उदयपुर जिला तहसील के कई गांव में पीने के पानी की भारी कमी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि विभाग इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने रामनगर में जल शक्ति विभाग के कामकाज की एंटी करप्शन ब्यूरो से जांच करवाए जाने की मांग की। कहा कि कर्मचारियों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिला है और उनके परिवार वाले काफी परेशान हैं। लोगों को मजबूरी में प्राइवेट टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है। टूटी हुई पाइपों की मरम्मत नहीं की जा रही है। लोगों को कई किलोमीटर दूर चल कर पानी लाना पड़ रहा है। पानी की भारी कमी की समस्याएं सिर्फ रामनगर में ही नहीं बल्कि दूरदराज के कई इलाकों में हैं। प्रदर्शनकारियों में राजेश पडगोत्रा, गगन प्रताप सिंह, सुरिंदर सिंह, महेंद्र सिंह, खजूर सिंह, करण सिंह, राज प्रताप सिंह, मनोहर लाल, अजय सिंह व अन्य शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in