demand-for-daily-release-of-data-on-testing-and-vaccination-of-shiv-sena
demand-for-daily-release-of-data-on-testing-and-vaccination-of-shiv-sena

शिवसेना की टैस्टिंग एवं टीकाकरण पर रोजाना आंकड़े जारी करने की मांग

जम्मू, 22 मई (हि.स.)। शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की जम्मू-कश्मीर इकाई के नेताओं ने टैस्टिंग एवं टीकाकरण का रोजाना आंकड़ा जारी करने तथा तेजी लाने के साथ ब्लैक फंगस पर स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा तथा जम्मू संभाग में कोरोना संक्रमितों के मौत के आंकड़ों में आईं वृद्धि पर जवाबदेही तय करने की शनिवार को मांग की है। पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में प्रदेशाध्यक्ष मनीश साहनी ने प्रशासन से जिला स्तर पर 18-44 आयु वर्ग के टीकाकरण और टैस्टिंग में तेजी लाने के साथ दिन-प्रतिदिन के आंकड़े जारी करने का आग्रह किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि वर्तमान स्थिति में परीक्षण और टीकाकरण जीवन को बनाए रखने की कुंजी हैं और इसके रोजाना जारी आंकड़ों से जनता के सामने एक स्पष्ट तस्वीर पेश होगी। साहनी ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू एवं लॉकडाउन, परीक्षण और टीकाकरण में तेजी लाने का एक अवसर था, जिसे भुनाने में हम चूक रहे हैं। साहनी ने कहा कि जम्मू संभाग के पिछले तीन सप्ताह में 750 कोविड मौतें हुईं, जो जम्मू की स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवालिया निशान खड़ा करती हैं। वहीं प्रशासन का जम्मू जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के 100 प्रतिशत टीकाकरण के दावे पर भी सवाल उठाते हुए साहनी ने कहा कि प्रशासन बिस्तर से जकड़े बीमारों, गर्भवती महिलाओं और टीकाकरण केंद्रों तक पहुंचने में असमर्थ लोगों को विशेष सुविधाएं प्रदान करना एवं आंकड़ों में शामिल करना शायद भूल गया है। साहनी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से ब्लैक फंगस पर विशेष सतर्कता के साथ 18-44 आयु वर्ग के टीकाकरण में तेजी लाने के साथ दैनिक रिपोर्ट जारी करने एवं जम्मू संभाग में कोविड के कारण होने वाली मौतों में अचानक वृद्धि पर जवाबदेही तय करने के निर्देश जारी करने की मांग की है। इस मौके पर अध्यक्ष महिला विंग मिनाक्षी छिब्बर, महासचिव विकास बख्शी भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in