dc-kathua-allowed-all-shops-to-open-on-friday-2-days-weekend-lockdown-will-continue
dc-kathua-allowed-all-shops-to-open-on-friday-2-days-weekend-lockdown-will-continue

डीसी कठुआ ने शुक्रवार को सभी दुकाने खोलने की अनुमति दी, 2 दिन का वीकेंड लॉकडाउन रहेगा जारी

कठुआ, 17 जून (हि.स.)। जिला कठुआ में दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस के मामले घटते जा रहे हैं, जोकि कठुआ वासियों के लिए अच्छी खुशखबरी है। वही कोरोना को हराने के बाद एक बार फिर से आम जनजीवन पटरी पर लौट रहा है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जम्मू-कश्मीर यूटी प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा नई नई एसओपी जारी की गई थी, जिसमें प्रत्येक वर्ग के दुकानदारों को अलग-अलग दिन दुकाने खोलने के लिए निर्देश थे, ताकि बाजारों में भीड़ इकट्ठा ना हो। जिला कठुआ में 5 दिन बाजार खुलने के बाद शनिवार और रविवार को 2 दिन का वीकेंड लॉकडाउन अभी भी जारी है। शुक्रवार को जिन दुकानदारों को दुकानें खोलने की अनुमति नहीं थी, उनके लिए खुशखबरी है। डीसी कठुआ द्वारा शुक्रवार को एक सूचना जारी की गई, जिसमें शुक्रवार को जिन दुकानदारों को दुकानें खोलने की अनुमति नहीं थी, उन सभी दुकानदारों को शुक्रवार के दिन शाम 5 बजे शाम तक दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। एक नए आदेश अनुसार शुक्रवार को जिन दुकानदारों को खोलने की अनुमति नहीं थी जिला प्रशासन ने उन्हें 1 दिन की और छूट दे दी है। इन दुकानों में मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक शॉप, पंखा कूलर इलेक्ट्रिकल शॉप, ऑटोमोबाइल शोरूम और सर्विस स्टेशन, कपड़े की दुकान, रेडीमेड शॉप, जूतों की दुकान, मनयारी की दुकान, क्रोकरी की दुकान, गिफ्ट शॉप, हार्डवेयर एंड सैनिटरी गुड्स शॉप, सीमेंट बिल्डिंग मैटेरियल शॉप को शुक्रवार को भी खोलने की अनुमति दी गई है। लेकिन डीसी कठुआ द्वारा एक बार फिर से जिला के लोगों को अपील की गई है कि महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है, इसलिए बहुत जरूरी काम पड़ने पर ही घर से बाहर निकले, बाजार में समाजिक दूरी बनाए रखें, मास्को और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in