damnot-panchayat-should-take-stock-of-the-damage-caused-to-fruits-and-vegetables-thakur
damnot-panchayat-should-take-stock-of-the-damage-caused-to-fruits-and-vegetables-thakur

‘दमनोत पंचायत में फल, सब्जियों को पहुंचे नुक्सान का जायजा लिया जाए: ठाकुर‘

उधमपुर, 13 जून(हि.स.)। तहसील पंचैरी की दमनोत पंचायत के सरपंच हंस राज ठाकुर ने कहा कि गत रात्रि मौंगरी ब्लाॅक की पंचायत दमनोत में भारी तूफान व ओलावृष्टि से फलों व सब्जियों को भारी नुक्सान पहुंचा है। उन्होंने जिलाधीश से मांग की कि वह वहां पर टीमें भेजंे, जिससे वह वहां हुए फलों व सब्जियों के नुक्सान का ब्यौरा ले सकें, जिससे प्रभावित किसानों को मुआवजा मिल सके। उनका कहना था कि उस क्षेत्र के किसान काफी गरीब हैं। तथा उनकी आजिविका का यही एकमात्र सहारा है परंतु इस प्राकृतिक आपदा से सब कुछ नष्ट हो गया है। इसके लिए सरकार उन्हें राशन व आर्थिक सहायता प्रदान करें जिससे वह अपने परिवार का गुजारा कर सकें। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in