cross-sword-division-welcomed-golden-victory-torch-in-akhnoor
cross-sword-division-welcomed-golden-victory-torch-in-akhnoor

अखनूर में क्रास स्वार्ड डिविजन ने स्वर्णिम विजय मशाल का किया स्वागत

जम्मू, 30 अप्रैल (हि.स.)। वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की सैन्य जीत की 50 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए स्वर्णिम विजय मशाल को देश के विभिन्न हिस्सों में ले जाया जा रहा है। पश्चिमी कमान के विभिन्न स्थानों से होते हुए स्वर्णिम विजय मशाल शुक्रवार को उत्तरी कमान क्षेत्र में पहुँची। पश्चिमी कमान के अंतर्गत कठुआ, बसोहली, सांबा, रत्नुचक, कालूचक, सुंजुवा, मीरां साहिब, जम्मू और दमाना सैन्य स्टेशनों से होते हुए स्वर्णिम विजय मशाल को शुक्रवार को अखनूर में उत्तरी कमान के तत्वावधान में व्हाईट नाईट कोर की क्रास स्वॉर्ड्स डिवीजन को सौंप दिया गया। स्वर्णिम विजय मशाल के आगमन पर अखनूर सैन्य स्टेशन में एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। स्वर्णिम विजय मशाल के सम्मान में और 1971 के भारत-पाक युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर अखनूर मिलिट्री स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में समारोहों का सिलसिला जारी रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in