Councilor started survey work for house geo tagging in ward number-1 under 'My home my identity'
Councilor started survey work for house geo tagging in ward number-1 under 'My home my identity'

‘मेरा घर मेरी पहचान‘ के अंतर्गत वार्ड नंबर-1 में हाउसहोल्ड़ जियो टैगिंग के लिए सर्वे का काम पार्षद ने कराया शुरू

उधमपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। मेरा घर मेरी पहचान के अंतर्गत वार्ड नंबर-1 में हाउस होल्ड जियो टैगिंग के लिए सर्वे का काम रविवार को पार्षद प्रीति खजूरिया ने शुरू करवाया। इस अवसर पर प्रीति खजूरिया ने बताया कि आज भी नगरपरिषद में आने वाले बहुत से घरों को नंबर उपलब्ध नहीं हैं, जिसकी वजह से बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। घरों का नंबर नहीं होने के कारण कई बार समय पर महत्वपूर्ण दस्तावेजों का ना मिलना या गुम हो जाना, डाकिया और कूरियर सेवा वालों को भी घर को ढूंढ़ने में परेशानी का सामना करना, पुलिस विभाग और कोर्ट को भी नोटिस देने में कई दिक्कतें आती हैं, पासपोर्ट की पुष्टि के लिए भी बहुत परेशानियां होती हैं। उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण द्वारा अब हर घर के मुखिया का आधार कार्ड और उनकी फोटो को ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा और सर्वे करने वाले व्यक्ति भी कंपनी द्वारा ही भेजे जायेंगे। इसके साथ ही लोगों को 60 रूपए प्रति घर भी देने होंगे, जिसकी रसीद भी दी जाएगी और उसी समय घर का नंबर भी दे दिया जाएगा परंतु नंबर प्लेट सर्वेक्षण पूरा होने के बाद ही लगाई जाएंगी। प्रीती खजूरिया ने कहा कि यह सर्वेक्षण लगभग तीन महीने में खत्म हो जाएगा। अब पूरे वार्ड और शहर के हर घर में एक जैसी नंबर प्लेट लगाई जाएंगी। इसके साथ प्रीति खजूरिया ने यह भी बताया की उनके वार्ड में आने वाले हर घर, दुकान बैंक्वेट हॉल, सरकारी और प्राइवेट स्कूल, खाली पड़े प्लॉट आदि का सर्वेक्षण होगा। प्रीति खजूरिया अपने वार्ड वासियों से उम्मीद करती हैं कि सभी इस कार्य में अपना पूरा सहयोग देगें ताकि सर्वेक्षण का कार्य वक्त पर पूरा हो सके और हर घर को पहचान मिल सके और इसके साथ ही बहुत सी परेशानियों हल हो जाएगा। इस सर्वेक्षण में वार्ड के दो स्वयंसेवक भी सर्वे करेगें, जिनको पहचान पत्र भी दिए गए हैं। इसके साथ ही हर घर में कचरे का पृथक्करण की जागरूकता के लिए विज्ञापन भी बांटे जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ----------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in