councilor-sharda-kumari-distributed-ayush-medicines-in-anganwadi-center-bahu-quila
councilor-sharda-kumari-distributed-ayush-medicines-in-anganwadi-center-bahu-quila

पार्षद शारदा कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्र बहू किला में बांटी आयुष दवाईयां

जम्मू, 10 जून (हि.स.)। जम्मू नगर निगम की पार्षद शारदा कुमारी ने गुरूवार को आंगनवाड़ी केंद्र बाहू किले में आयुष दवाईयां जरूरतमंद लोगों के बीच बांटी। आयुष औषधि वितरण के दौरान पार्षद शारदा कुमारी ने कहा कि हम सभी को चाहिए कि हम सभी को जरूरतमंदों की सहायता करके या यहां तक कि सभी को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करके अपने साथी की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने वैश्विक संसाधन आपूर्ति को पंगु बना दिया है और आबादी का एक बड़ा हिस्सा समय पर बुनियादी सुविधाएं हासिल करने के लिए बेचैनी महसूस कर रहा है। वितरण के बाद पार्षद शारदा कुमारी ने आम जनता से अनलॉक का पालन करने की अपील की क्योंकि यह केवल उनकी सुरक्षा के लिए लागू किया गया है और अनावश्यक रूप से बाहर न घूमें और मास्क पहनें और सार्वजनिक स्थान पर रहते हुए शारीरिक दूरी का अभ्यास करें। वितरण के दौरान पार्षद के साथ विवेक पटियाल, रितु जमवाल, सुषमा देवी, आशा कार्यकर्ता कमला देवी और टीम के अन्य सदस्य भी थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in