congress39-move-to-celebrate-panchayati-raj-day-is-just-a-hoax-vibodh
congress39-move-to-celebrate-panchayati-raj-day-is-just-a-hoax-vibodh

कांग्रेस का पंचायती राज दिवस मनाने का कदम सिर्फ एक धोखा है: विबोध

जम्मू, 23 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के महासचिव ओर पूर्व एमएलसी विबोध गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि भारत की निर्दाेष जनता को मूर्ख बनाने की आदी कांग्रेस ने एक बार फिर जनता को यह बताने की कोशिश की है कि वह जम्मू-कश्मीर में पंचायती राज दिवस मनाएगी। उन्होंने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। इस दौरान एमओएस रशपाल वर्मा, प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष सरदार वरिंदरजीत सिंह, प्रवक्ता बलबीर राम रतन और मीडिया प्रभारी डॉ. परदीप महोत्रा भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को अपना रुख साफ करना चाहिए कि तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य में पंचायती राज व्यवस्था को जानबूझकर इतना कमजोर क्यों रखा गया, जबकि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के अन्य क्षेत्रीय दलों के साथ सत्ता का सुख भोगा। गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पंचायती राज व्यवस्था को मनाने की घोषणा करके श्रेय लेने की कोशिश की है लेकिन वास्तव में भाजपा ने ही जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत किया है। पंचायती राज दिवस मनाने के कांग्रेस के निर्णय की जम्मू-कश्मीर पर कोई प्रासंगिकता नहीं है क्योंकि उनके समय में 73 वें और 74 वें संशोधन को लागू नहीं किया गया जिसके कारणों वो स्यवं जानती है। कांग्रेस, नेकां ने कभी इनकी परवाह नहीं की और उनके कार्यकाल में पूरी व्यवस्था खराब रही। अब, भाजपा ने डीडीसी और बीडीसी चुनावों को सुनिश्चित करके पूरी प्रणाली को मजबूत किया है और जनता को इसका लाभ दिया है, जिसके लिए कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 70 साल तक के लंबे समय तक वंचित रखा। हिन्दुसथान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in