congress-raises-questions-about-negligence-in-setting-up-oxygen-plants-in-hospitals-in-jammu
congress-raises-questions-about-negligence-in-setting-up-oxygen-plants-in-hospitals-in-jammu

कांग्रेस ने जम्मू के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने में लापरवाही को लेकर उठाया सवाल

जम्मू, 30 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा ने शुक्रवार को सरकार से पूछा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बीच पर्याप्त समय होने के बावजूद जम्मू के अधिकतर अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित क्यों नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान कश्मीर प्रांत में अधिकांश आक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रविंद्र शर्मा ने आरोप लगाया कि कश्मीर के अस्पतालों में कोरोना की पहली लहर के समय में ऑक्सीजन के प्लांट लगाए गए थे लेकिन जम्मू के अस्पतालों की तरफ ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि जम्मू संभाग में 37 ऑक्सीजन प्लांट लगाने में देरी के लिए कौन जिम्मेदार है। इसका पता लगाया जाना चाहिए। क्या इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है या जम्मू कश्मीर सरकार। उन्होंने केंद्र पर बरसते हुए कहा कि अब 18 से 45 साल के लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। इसके लिए तो पहले पंजीकरण किया गया था। भाजपा और केंद्र सरकार कोरोना की चुनौती का सामना करने में विफल साबित हुई है। जम्मू संभाग में तो स्वास्थ्य की सुविधाएं ही बहुत कम है। लोग परेशान है। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.