congress-organized-public-meeting-against-rising-inflation-many-senior-congress-leaders-including-state-president-present-rahul-gandhi-are-martyrs-not-shahzada-ghulam-ahmed-mir
congress-organized-public-meeting-against-rising-inflation-many-senior-congress-leaders-including-state-president-present-rahul-gandhi-are-martyrs-not-shahzada-ghulam-ahmed-mir

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया जनसभा का आयोजन, प्रदेश अध्यक्ष सहित कई कांग्रेसी वरिष्ठ नेता रहे मौजूद राहुल गांधी शहजादा नहीं शहीदजादे हैं! गुलाम अहमद मीर

कठुआ, 14 मार्च (हि.स.)। जिला कठुआ कांग्रेसियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिला कठुआ के अधीन पड़ते दयाला चक क्षेत्र में एक निजी रिजॉर्ट में कांग्रेस पार्टी द्वारा बढ़ती महंगाई और भाजपा की नीतियों के खिलाफ एक जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व एमएलसी बलवीर सिंह की देखरेख में की गई। जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर और वरिष्ठ नेता रमन भल्ला सहित कई कांग्रेसी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए जनविरोधी नीतियां, दिन प्रतिदिन बढ़ने वाली महंगाई और आगामी विधानसभा के चुनावों को लेकर चर्चा की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमन भल्ला ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा के भाजपा ने जम्मू-कश्मीर का अस्तित्व खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में बहुत अंतर है, जम्मू कश्मीर में 25 सीट विधानसभा की उन्होंने लोगों को बरगला कर ली है और जब जनमानस ने इन्हें विजय हासिल करवाई, उसके बाद जम्मू कश्मीर के विकास के लिए कोई भी कार्य भाजपा के कार्यकाल में नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जम्मू कश्मीर का अस्तित्व खत्म किया, युवाओं को बेरोजगार किया और महंगाई इतनी बढ़ गई कि आम जनमानस की कमर तोड़ कर रख दी है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल और गैस रसोई के दाम आसमान छू रहे हैं और भाजपा इसको रोकने में असमर्थ साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि तरह तरह की जुमलेबाजी कर लोगों को बरगला कर बेवकूफ बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा का राज खत्म होने वाला है क्योंकि आम जनता समझ चुकी है और कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि जब तक जम्मू कश्मीर की पहचान और राज्य का दर्जा वापस नहीं मिल जाता तब तक कांग्रेस पार्टी धरने प्रदर्शन जारी रखेगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब जुमलेबाजी का शिकार ना हो, जनता को एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा, तभी जाकर जम्मू कश्मीर को एक नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बड़े-बड़े सपने दिखाकर जम्मू कश्मीर की भोली-भाली जनता को बरगला कर उनसे वोट मांगे और जब सत्ता में आई तो जम्मू कश्मीर की पहचान छीन ली गई, राज्य का दर्जा छीन लिया गया, महंगाई चरम सीमा पर है, युवा बेरोजगार है, युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही, व्यापार धंधे चैपट हो चुके हैं, कोरोना की आड़ लेकर आम जनता को परेशान किया जा रहा है, लेकिन अब इनकी एक नहीं चलने वाली। जम्मू-कश्मीर की जनता को अब समझ आ चुकी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनाव में जम्मू कश्मीर की जनता भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी। उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ने वाली महंगाई और जनता विरोधी नीतियों को लेकर कांग्रेस पार्टी पिछले महीने से लगातार धरने प्रदर्शन करती आ रही है। कांग्रेस पार्टी देश के हर प्रदेश, हर राज्य, हर जिले, हर मंडल, हर गांव में भाजपा की जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है और आम जनता को जगाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक मोदी सरकार पेट्रोल, डीजल, गैस रसोई पर लगाम नहीं लगाएगी तब तक कांग्रेस पार्टी धरने प्रदर्शन जारी रखेगी। वहीं किसान आंदोलन पर बोलते हुए कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि किसान पिछले 3 महीने से दिल्ली की सीमाओं पर अपनी मांगों को लेकर डटा हुआ है, लेकिन अंधी गूंगी सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही। इसलिए उन्होंने आम जनता से अपील की है कि एकत्रित हो जाओ और जनविरोधी नीतियां थोपने वाली सरकार, महंगाई पर लगाम ना लगाने वाली सरकार, बेरोजगारी को बढ़ावा देने वाली सरकार को अब बाहर का रास्ता दिखाना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राहुल गांधी इस देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और उनके नेतृत्व में एक बार फिर से गरीब, आम जनता के हक के लिए नीतियां बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग तरह-तरह के नाम लेकर राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें शहजादा का नाम दिया जाता है, लेकिन वह शहजादा नहीं शहीदजादे हैं। क्योंकि उनकी 7 पीढ़ियों ने हिंदुस्तान के लिए अपनी शहादत दी हैं जिसे आज भी जनता याद रखती है। इसलिए राहुल गांधी शहजादे नहीं शहीद जादे हैं। इसी प्रकार कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने मोदी सरकार की नीतियां और दिन प्रतिदिन बढ़ने वाली महंगाई पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मियां जी ने भी भाजपा को कोसते हुए उसे जनता विरोधी सरकार करार दिया है। इस अवसर पर हीरानगर के पूर्व विधायक गिरधारी लाल चलोत्रा, वरिष्ठ नेता पंकज डोगरा, परमजीत सिंह पम्मा, निर्दोष शर्मा, बलबीर सिंह, राजेश शर्मा, मोहन सिंह, सुल्तान चैधरी, सहित कई कांग्रेसी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in