comprehensive-steps-taken-to-achieve-the-target-of-completing-1000-projects---manoj-sinha
comprehensive-steps-taken-to-achieve-the-target-of-completing-1000-projects---manoj-sinha

1000 प्रोजेक्टों को पूरा करने का लक्ष्य हासिल करने के लिए व्यापक कदम उठाए-मनोज सिन्हा

जम्मू, 07 मई (हि.स.)। वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 1000 और प्रोजेक्टों को पूरा करने का लक्ष्य हासिल करने के लिए व्यापक कदम उठाने हेतु उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन से कहा। उपराज्यपाल ने प्रोजेक्टों को तेजी के साथ पूरा करने के लिए नियमित निगरानी किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि प्रोजेक्टों के कार्यों में पारदर्शिता होनी चाहिए। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को 1555.16 करोड़ रुपए की लागत वाले 1100 प्रोजेक्टों का सारांश जारी किया जिसमें इन प्रोजेक्टों की विस्तार से जानकारी दी गई है। इन प्रोजेक्टों को जम्मू कश्मीर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन ने पूरा किया है। उपराज्यपाल ने जोर देकर कहा कि कोरोना से बचाव को ध्यान में रखते हुए प्रोजेक्टों को निर्धारित समय पर पूरा किया जाना चाहिए। इस दौरान बताया गया कि कॉरपोरेशन के कामकाज में पारदर्शिता लाने और जवाबदेही तय करने के लिए ही सारांश जारी किया गया है। यह ई- बुक फॉर्मेट में भी उपलब्ध होगी। कॉरपोरेशन ने जियो टैगिंग, ऑनलाइन बिलिंग और पेमेंट के लिए नवीनीकरण की नई संस्कृति को लागू किया है। इसके लिए डैशबोर्ड विकसित किया गया है जिसमें विभिन्न प्रोजेक्टों बारे जानकारी दी जाती है । इस मौके पर जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम, वित्त विभाग के वित्तीय आयुक्त अरुण कुमार मेहता भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in