childline-kathua-distributed-relief-material-to-poor-children-in-case-of-kovid-19-epidemic
childline-kathua-distributed-relief-material-to-poor-children-in-case-of-kovid-19-epidemic

चाइल्डलाइन कठुआ ने कोविड-19 महामारी की स्थिति में गरीब बच्चों को राहत सामग्री वितरित की

कठुआ 19 मई (हि.स.)। कार्यान्वयन एजेंसी जय के वीमेन वेलफेयर सोसाइटी चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के सहयोग से चाइल्डलाइन कठुआ की परियोजना चलाती है। कोविड-19 महामारी की स्थिति के मध्यनजर चाइल्डलाइन कठुआ ने वार्ड नंबर 14 बरमोरा कठुआ में खाने योग्य चीजों में रस्क, बिस्कुट, दूध, चीनी, चाय, साबुन और मास्क का वितरण किया। इस महामारी में श्रमिक वर्ग के परिवारों के लिए कोई काम नहीं है, इसलिए चाइल्डलाइन बच्चों को खाने योग्य चीजें उपलब्ध करा रही है ताकि वे इस स्थिति में अकेलापन महसूस न करें। चाइल्डलाइन कठुआ ने बच्चों व वहां मौजूद लोगों को टोल फ्री नं. जोकि 24 घंटें में उन बच्चों की खातिर काम कर रहा है जो संकट की स्थिति में हैं और जरूरतमंद, देखभाल और सुरक्षा में हैं। यह एकमात्र आपातकालीन सेवा है जो दिन-रात काम कर रही है। चाइल्ड लाइन कठुआ ने आपातकाल में बुधवार को 7 परिवारों को राशन वितरित किया। चाइल्ड लाइन कठुआ ने वहां मौजूद छात्रों और व्यक्तियों को लगभग 1098 टोल फ्री नंबर से अवगत कराया जो 24 घंटे दिन-रात काम कर रहा है। संगठन ने अपने संदेश में इस कोविड-19 स्थिति में भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया ताकि बच्चों की देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके यदि उनके हेल्पलाइन नंबर 1098 या इसके ऑनलाइन पते पर सूचना दी जाए। जिला समन्वयक चाइल्डलाइन कठुआ प्रदीप सिंह ने कहा कि हेल्पलाइन 24×7 चल रही है और भोजन या दवा के संबंध में कोई भी मदद 1098 पर प्राथमिकता के आधार पर हल की जाएगी। सुनाक्षी शर्मा काउंसलर, राज कुमार टीम के सदस्य चाइल्डलाइन कठुआ और बंटी कुमार स्वयंसेवी ने बच्चों को बार-बार हाथ धोने, दैनिक दिनचर्या में उचित स्वच्छता का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in