childline-kathua-celebrated-international-women39s-day-made-students-aware
childline-kathua-celebrated-international-women39s-day-made-students-aware

चाइल्डलाइन कठुआ ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, छात्रों की किया जागरूक

कठुआ, 8 मार्च (हि.स.)। चाइल्डलाइन कठुआ ने गर्ल्स मिडिल स्कूल कठुआ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें जीवन में महिलाओं के महत्व के बारे में छात्रों को जागरूक किया गया। कार्यान्वयन एजेंसी जे.के महिला कल्याण सोसाइटी जोकि चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के सहयोग से चाइल्डलाइन कठुआ की परियोजना चलाती है। उन्होंने अपने संदेश में बताया कि संगठन ने इस कोविड -19 स्थिति में भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया, ताकि बच्चों को देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनके हेल्पलाइन नंबर 1098 या उसके ऑनलाइन पते पर सूचना दी जाए। वहीं जिला समन्वयक चाइल्डलाइन कठुआ प्रदीप सिंह ने कहा कि हेल्पलाइन 24 × 7 संचालित कर रही है और समर्थन, खाद्य या दवाओं से संबंधित कोई भी सहायता 1098 पर प्रतिक्रिया देगी और अनुरोध प्राथमिकता के आधार पर हल होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया की महिलाएं कलंक, रूढ़ियों और हिंसा से मुक्त एक समान भविष्य चाहती हैं। एक ऐसा भविष्य जो सभी के लिए समान अधिकारों और अवसरों के साथ टिकाऊ, शांतिपूर्ण हो। हमें वहां पहुंचने के लिए दुनिया को हर उस टेबल पर महिलाओं की जरूरत है जहां फैसले किए जा रहे हैं। चाइल्डलाइन कठुआ ने छात्रों को 1098 के उद्देश्यों और कार्य उपायों के बारे में भी अवगत कराया जो बच्चों की आवश्यकता, देखभाल और सुरक्षा के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। सीडब्लूसी के चेयरपर्सन डॉ. सुदर्शन शर्मा ने भी छात्रों को महिला दिवस और बच्चों के अधिकारों के बारे में बताया। इसी बीच चाइल्डलाइन कठुआ और डीसीपीयू कठुआ के सदस्यों ने भी छात्रों को कोविड-19 के एहतियाती उपायों और टोल फ्री नंबर 1098 जो बच्चों के लिए दिन और रात काम कर रहा है और महिलाओं के अधिकारों के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर सीडब्लूसी, डीसीपीयू कठुआ और चाइल्डलाइन कठुआ स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम के समापन पर हेडमास्टर पूनम राजपूत ने इस जागरूकता कार्यक्रम के लिए पूरी टीम को धन्यवाद दिया। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in