बीएसएफ जम्मू ने आयोजित की फिट इंडिया फ्रीडम रन
जम्मू, 30 अप्रैल (हि.स.)। बीएसएफ ने खेल मंत्रालय के तत्वावधान में पुंछ में गांव अचड से गांव मनकोट तक ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन प्रोग्राम’ के तहत शुक्रवार को 10 किलोमीटर रन का आयोजन किया। इसमें लगभग 200 अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों ने भाग लिया। प्रेमदीप सिंह, सेकेंड इन कमांड, ने औपचारिक समारोह के दौरान कोविद-19 प्रोटोकॉल और शारीरिक दूरी के पालन के साथ रन को हरी झंडी दिखाई। इस अभियान का उद्देश्य सैनिकों, परिवारों और सीमा की आबादी के बीच जागरूकता फैलाना है, ताकि कोरोना महामारी के चलते सभी को शारीरिक रूप से इस कठिन समय में विशेष रूप से फिट रखा जा सके। इस अवसर पर प्रेमपाल सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य हमारी वास्तविक संपत्ति है और फिट रहने के लिए हमारी स्वयं की जिम्मेदारी और प्रयास होना चाहिए। इस दूरस्थ इलाके में इस आयोजन को लेकर प्रतिभागियों में बहुत उत्साह था। बीएसएफ का प्रयास है कि नियमित रूप से इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करके सीमा की आबादी के बीच स्वास्थ्य और फिटनेस के बारे में जागरूकता बढ़ाई जाए, जो सीमावर्ती आबादी के बीच खेल की भावना को उत्पन्न करता है। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान