
उधमपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। उधमपुर जिले की मजालता तहसील के पियूनी ब्लाॅक में 21वें कारगिल विजय दिवस पर वीडीसी चेयरमैन मजालता ब्लाॅक सेवानिवृत कैप्टन दीनानाथ भगत द्वारा कारगिल शहीदों को श्रद्धाजंलि देने के लिए देसी आमों का पौधरोपण किया गया। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में देसी आम लगाने का अभियान मेजर जनरल गोवर्धन ंिसह जम्वाल के निर्देषन में प्रारंभ किया गया है उसे बल मिलेगा। इस अवसर पर सूबेदार मेजर कुलवीर सिंह, राजिंद्र सिंह, शिव चरण सिंह, महंेद्र सिंह, मास्टर सोहन सिंह बंद्राल, अर्जुन सिंह बंद्राल आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------hindusthansamachar.in