bani-appealed-to-take-preventive-measures-on-medical-system-in-lohari-malhar
bani-appealed-to-take-preventive-measures-on-medical-system-in-lohari-malhar

बनी, लोहारी मल्हार में चिकित्सा व्यवस्था पर निवारक उपाय करने की अपील की

कठुआ 1 मई (हि.स.)। अपनी पार्टी के नेता चै. यासिर अली ने शुक्रवार को जारी किए गए एक बयान मेे कोविड 19 महामारी फैलने के मद्देनजर गंभीर चिंता व्यक्त की है। यासिर अली ने कहा कि जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बनी के जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र के लोहारी मल्हार के लोगों के बीच कोरोना आतंक की बड़ी लहर पैदा कर दी है, जहंा लगभग तीस हजार की आबादी है। कोविड-19 की इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए वर्तमान स्थिति को देखते हुए गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आपातकालीन मामलों से निपटने के लिए क्षेत्र में कोई अस्पताल या कोई चिकित्सा सहायता केंद्र नहीं है और जिला प्रशासन द्वारा अभी तक कोई चिकित्सा व्यवस्था नहीं की गई है। चै. यासिर अली ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और जिला प्रशासन कठुआ से अपील की है कि वे वर्तमान स्थिति पर तुरंत संज्ञान लें और क्षेत्र के लोगों के लिए आवश्यक चिकित्सीय व्यवस्था करें। जिससे किसी भी तरह की घटना से बचा जा सके। इसी प्रकार कोविड टीकाकरण और परीक्षण के लिए चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाए, जोकि अब हर एक के लिए अनिवार्य है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in