awareness-camp-organized-at-st-xavier39s-convent-school-for-the-prevention-of-corona-epidemic-by-the-department-of-ayush
awareness-camp-organized-at-st-xavier39s-convent-school-for-the-prevention-of-corona-epidemic-by-the-department-of-ayush

आयुष विभाग द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए सेंट जेवियर्स कॉन्वेंट स्कूल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

कठुआ, 15 फरवरी (हि.स.)। आयुष विभाग द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए आम जनता के लिए जगह-जगह जागरूकता शिविर लगाए जा रहे हैं और निशुल्क दवाइयंा भी वितरित की जा रही हैं। जहंा एक तरफ कोरोना महामारी से थोड़ी राहत मिली है, वहीं जम्मू-कश्मीर यूटी सरकार द्वारा अब सभी सरकारी और निजी स्कूलों को अब खोलने की अनुमति दे दी गई है। जिसके चलते अब बच्चे स्कूलों में जा रहे हैं और बच्चों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए आयुष विभाग स्कूलों में जाकर जागरूक कर रहे हैं। इसी जागरूकता अभियान को जारी रखते हुए सोमवार को सेंट जेवियर्स कॉन्वेंट स्कूल के परिसर में एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आयुष विभाग के मेडिकल ऑफिसर डॉ. बोध पॉल ने निदेशक आईएसएम डॉ. मोहन सिंह और एडीएमओ कठुआ डॉ. अजय कुमार टिकू के कुशल मार्गदर्शन में स्कूल के छात्रों को कोविड-19 से अवगत कराया। डॉ. बोध पॉल ने छात्रों को बताया कि कैसे छह तरीकों से हाथों को अच्छी तरह से धोना है, कैसे मास्क पहनना है और कैसे इम्युनिटी बनानी है। उन्होंने अपने भाषण में ऐसे वायरस से खुद को दूर रखने के लिए विभिन्न घरेलू तरीके अपनाने के लिए प्रेरित किया। उनके साथ उसी विभाग के सीनियर फार्मासिस्ट अमरजीत सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। इस अवसर पर श्रीमती देविंद्र कौर और प्रिंसिपल एफआर डोमिनिक ने डॉ. बोध पॉल को अपने व्यस्त कार्यक्रम से अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया। कोरोना वायरस के संबंध में छात्रों को जागरूक करने के लिए इस जागरूकता कार्यक्रम की व्यवस्था की गई थी। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in