army-porter-dies-due-to-falling-into-a-ditch
जम्मू-कश्मीर
खाई में गिरने के कारण सेना के पोर्टर की मौत
कुपवाड़ा, 30 अप्रैल (हि.स.)। कुपवाड़ा जिले के ऊपरी करनाह सेक्टर में एक गहरी खाई में फिसकर गिरने के कारण सेना के एक पोर्टर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 39 जीआर के मुनीर अहमद जू (45) पिता अब्दुल अजीज जू शुक्रवार सुबह करनाह सेक्टर में रावण गली से नटगली न्यायालय के रास्ते से जा रहा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गया। मुनीर अहमद के गिरते ही सेना ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। कुछ ही देर बाद मुनीर को खाई में से निकालकर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एयरलिफ्ट करके श्रीनगर के सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। पोर्टर मुनीर अहमद का शव चिकित्सा तथा अन्य औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान