anti-encroachment-campaign-removed-400-canals-of-government-land-in-samba
anti-encroachment-campaign-removed-400-canals-of-government-land-in-samba

अतिक्रमण विरोधी अभियान: सांबा में 400 कनाल सरकारी भूमि से कब्जा हटाया

सांबा, 28 मई (हि.स.)। जिला प्रशासन, सांबा ने सांबा कस्बे के निकट राज्य की भूमि पर हुए अतिक्रमण का संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया और राज्य की 400 कनाल भूमि को पुनः प्राप्त किया गया। उपायुक्त सांबा सुश्री अनुराधा गुप्ता के निर्देश पर सहायक आयुक्त राजस्व सांबा जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में अतिक्रमण विरोधी टीम सुबह-सुबह मौके पर पहुंची और फुटपाथ, दीवार की सीमा, कंक्रीट आरसीसी, शेड, कंटीले तार, पोल, दुकानें और अन्य को हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लगाईं। सहायक आयुक्त राजस्व सांबा ने अतिक्रमण विरोधी अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र सांबा की राज्य भूमि को आज छह घंटे तक चले अतिक्रमण विरोधी अभियान के बाद पुनः प्राप्त कर लिया गया। एसीआर ने कहा कि गांव अरज़ाई सांबा के खसरा नंबर 1, गांव बेरी के खसरा नंबर 1, गांव समलाह के खसरा नंबर 44 और गांव मनानु के खसरा नंबर 79 के तहत लगभग 399 कनाल 14 मरला भूमि को सभी प्रकार के अतिक्रमण से मुक्त किया गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था, जबकि जेसीबी कई ढांचों को तोड़ रही थी। अभियान के दौरान मौजूद केवीके के अधिकारियों को जमीन की बरामदगी के बाद कब्जा सौंप दिया गया। उम्मीद है कि सांबा जिले में कृषि की सर्वाेत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए भूमि का उपयोग किया जाएगा। अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान तहसीलदार सांबा रामपाल, केवीके सांबा के सीनियर अधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी और राजस्व व पुलिस के अन्य फील्ड स्टाफ भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in