anger-among-supporters-for-not-getting-invitation-to-chaudhary-lal-singh-in-the-all-party-meeting-with-the-prime-minister
anger-among-supporters-for-not-getting-invitation-to-chaudhary-lal-singh-in-the-all-party-meeting-with-the-prime-minister

प्रधानमंत्री के साथ होने वाली सर्वदलीय बैठक में चैधरी लाल सिंह को न्योता ना मिलने पर समर्थकों में रोष

कठुआ, 22 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियों की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सर्वदलीय बैठक 24 जून को होने वाली है, जिसे लेकर जम्मू कश्मीर में सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल जारी है, तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सर्वदलीय बैठक के पीछे का मुद्दा क्या है। इस बैठक को लेकर जम्मू कश्मीर की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को केंद्र सरकार द्वारा न्योता दिया गया है। वहीं सर्वदलीय बैठक में कुछ राजनीतिक पार्टियों को न्योता नहीं दिया गया, जिसे लेकर कुछ पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष है। भाजपा से बागी हुए नेता चैधरी लाल सिंह द्वारा खुद की तैयार की गई डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी को प्रधानमंत्री के साथ होने वाली सर्वदलीय बैठक में न्योता नहीं दिया गया। जिसे लेकर डोगरा स्वाभिमान संगठन के कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया। मंगलवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान कठुआ के वार्ड नंबर पांच के पार्षद अशोक शर्मा, वार्ड नंबर 21 के पार्षद बलजिंद्र सिंह ने बताया कि जम्मू प्रांत के साथ शुरू से ही भेदभाव किया जाता है, जोकि आज तक जारी है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू कश्मीर के सभी राजनीतिक दलों के साथ सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी पार्टियों के पदाधिकारियों को न्योता भेजा गया, लेकिन जम्मू कश्मीर से दो बार सांसद व कैबिनेट मंत्री रह चुके चैधरी लाल सिंह जोकि मौजूदा समय में डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के संयोजक हैं, उन्हें केंद्र सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक में निमंत्रण नहीं भेजा गया, जोकि निंदनीय है। उन्होंने कहा कि चैधरी लाल सिंह ही जम्मू प्रांत के एक ऐसे नेता है जो डोगरों के हितों की बात रखते हैं और डोगरों के लिए उन्होंने अपनी कुर्सी तक को छोड़ दिया था। लेकिन प्रधानमंत्री के साथ होने वाली बैठक में उन्हें शामिल ना किए जाने से साफ जाहिर है कि जम्मू प्रांत के लोगों के साथ आज भी भेदभाव किया जाता है। जबकि कश्मीर के गुपकार गैंग को बैठक में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर के नेता अपने लोगों की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी मांग रखेंगे, लेकिन डोगरों के हितों को लेकर प्रधानमंत्री के समक्ष, कौन बात रखेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि जिस प्रकार जम्मू कश्मीर के सभी राजनीतिक दलों को सर्वदलीय बैठक में न्योता दिया गया है, इसी प्रकार डोगरा स्वाभिमान संगठन के संयोजक चैधरी लाल सिंह को भी इस बैठक का हिस्सा बनाया जाए, ताकि डोगरों के हितों को लेकर प्रधानमंत्री के समक्ष मांगे रखी जाए। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in