all-india-sleeper-bus-association-demanded-opening-of-inter-state-movement-if-demand-is-not-accepted-then-it-will-be-jammed
all-india-sleeper-bus-association-demanded-opening-of-inter-state-movement-if-demand-is-not-accepted-then-it-will-be-jammed

ऑल इंडिया स्लीपर बस एसोसिएशन ने इंटर स्टेट मूवमेंट खोलने की मांग की, मांगे नहीं मानी तो करेंगे चक्का जाम

कठुआ, 27 फरवरी (हि.स.)। ऑल इंडिया स्लीपर बस एसोसिएशन द्वारा के सदस्यों द्वारा शनिवार को जम्मू कश्मीर प्रदेश के प्रवेश द्वार लखनपुर में यूटी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। स्लीपर बस एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि पिछले 1 साल से स्लीपर बसों को प्रदेश में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देशभर में अनलॉक हो चुका है इंटर स्टेट मूवमेंट बहाल की गई है, लेकिन जम्मू-कश्मीर प्रदेश ही एक ऐसा हर प्रदेश है जहां पर इंटरेस्टेड मूवमेंट अभी भी बंद है। उनका कहना है कि दिल्ली चंडीगढ़ से जो स्लीपर बसें जम्मू के लिए आती हैं उन्हें प्रवेश द्वार लखनपुर में ही खाली करवा दिया जाता है और उसके बाद सवारियों को लाइनों में लगकर घंटों इंतजार करने के बाद राज्य परिवहन निगम की बसों में बिठाकर उन्हें जम्मू के लिए रवाना किया जाता है, जिससे सवारियों को कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आज ऑल इंडिया स्लीपर बस एसोसिएशन के सदस्य लखनपुर पहुंचे हैं और संबंधित अधिकारियों से बात करने के लिए आए थे, लेकिन छुट्टी के चलते किसी भी अधिकारी से उनकी बात नहीं हो पाई है। वहीं पत्रकारों को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया स्लीपर बस एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि स्लीपर बसों को जम्मू तक जाने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि जो गाड़ी चंडीगढ़ दिल्ली से जम्मू के लिए जाती है तो उन्हें लखनपुर में ही उतार देते हैं और उसके बाद उन्हें सरकारी बसों में ठूस ठूस कर भरा जाता है जबकि हमारी स्लीपर गाड़ियों में मात्र 30 सवारियां ही सवार होते हैं। उसके बावजूद भी स्लीपर बसों को जम्मू जाने की अनुमति नहीं दी जाती है इसकी वजह से उनका कारोबार भी ठप हो रहा है और सवारियां भी परेशान हो रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन के इस तरह के रवैए से जम्मू कश्मीर में टूरिस्ट पर काफी प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार यात्रियों को प्रवेश द्वार पर उतार कर दूसरी बसों में बिठाया जाता है और इस तरह से उन्हें परेशान किया जाता है इससे बाहरी राज्य के लोगों का रुझान जम्मू कश्मीर मे घूमने के प्रति नहीं रहेगा और इससे जम्मू-कश्मीर सरकार को ही नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि एक तो जम्मू कश्मीर पहले से ही आंतकवाद से ग्रस्त है ऊपर से इस तरह की पाबंदियां लगा कर जो थोड़े बहुत टूरिस्ट घूमने आते थे अब वह भी नहीं आएंगे इसे जम्मू कश्मीर सरकार और जहां के स्थानीय व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ेगा। उन्होंने मीडिया के माध्यम से प्रदेश के उप राज्यपाल से मांग की है कि इंटरेस्टेट मूवमेंट खोल दी जाए और स्लीपर बसों को जम्मू तक जाने की अनुमति दी जाए ताकि सवारियों को परेशान ना होना पड़े उन्होंने कहा अगर उनकी इस मांग पर गौर नहीं किया गया तो मजबूरन उन्हें चक्का जाम करना पड़ेगा। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in