after-the-news-went-viral-on-social-media-social-worker-arun-sharma-gave-financial-assistance-of-ten-thousand-rupees-to-the-poor-family-of-the-elder-brahmin
after-the-news-went-viral-on-social-media-social-worker-arun-sharma-gave-financial-assistance-of-ten-thousand-rupees-to-the-poor-family-of-the-elder-brahmin

सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने पर समाजसेवी अरुण शर्मा ने बड़ी ब्राह्मणा के गरीब परिवार की दस हजार रूपए की आर्थिक सहायता की

कठुआ 24 मई (हि.स.)। समाज सेवा कार्यों को जारी रखते हुए लखनपुर मुंसिपल कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण शर्मा उर्फ रंजू ने सांबा जिले के बड़ी ब्राह्मणा की पंचायत करथोली एक परिवार को लाकडाउन के दौरान दस हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी। इस कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते जहां गरीब लोगों के काम रोजगार बंद पड़े हैं, रोजाना कमाकर खाने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इन सब लोगों के लिए मसीहा बने समाजसेवी अरुण शर्मा एैसे लोगों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर इस समय कई लोगों की खबरें वायरल हो रही हैं जिसमें लॉकडाउन के चलते रोज कमा कर शाम को अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। यहां तक कि लोगों को दो वक्त भर पेट खाना भी नसीब नहीं हो पा रहा है। ऐसी कई खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी खबर को देखकर समाजसेवी व लखनपुर मुंसिपल कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण शर्मा भावुक हो गए और उन्होंने इस परिवार को दस हजार की आर्थिक मदद दी है। शर्मा ने बताया कि जब सोशल मीडिया पर सांबा जिले के बड़ी ब्राह्मणा की पंचायत करथोली वार्ड नं 4 के शमशेर चंद नामक व्यक्ति ने अपनी आप बीती सुना रहा था, कि उसकी छोटी बच्ची रोजाना डेढ़ किलो के करीब दूध पीती है और पैसे की कमी के चलते वह रोजाना आधा किलो दूध बाजार से खरीद कर उसमें आधा किलो पानी मिला रहा है और अपनी छोटी सी बच्ची को दूध पिला रहा है। यह बात सुनकर दिल पसीज गया और भावुक हो गए। शर्मा ने बताया कि खबर देखने के बाद उन्होंने शमशेर चंद से संपर्क साधा और उनसे बैंक खाता नंबर लिया और उनके खाते में दस हजार रूपए डाले। गौरतलब हो कि इससे पहले भी समाजसेवी अरुण शर्मा ने इसी प्रकार कई सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो में गरीब लोगों की मदद की है। वहीं शमशेर चंद के परिवार और पंचायत के स्थानीय निवासियों ने अरुण शर्मा का आभार प्रकट किया। वही पत्रकारों को संबोधित करते हुए अरुण शर्मा ने बताया के समाज सेवा करना और गरीबों की मदद करना ही उनका मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा की अपने पूरे व्यवसाय की कमाई में से 75 प्रतिशत पैसे अलग खाते में जमा करवाता हूं, जिससे वह इसी प्रकार आए दिन गरीब परिवारों की मदद करते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in