advisor-khan-meets-with-students-of-st-xavier39s-college-mumbai
advisor-khan-meets-with-students-of-st-xavier39s-college-mumbai

सलाहकार खान ने सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई के छात्रों के साथ की भेंट

जम्मू 15 अप्रैल (हि.स.)। उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक खान ने ‘पीस एंड कंफर्ट विषय पर प्रतिष्ठित सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई के छात्रों को ‘गुलाम वाहनवती मेमोरियल टॉक’ प्रदान करते समय अपने सम्बोधन में जम्मू कश्मीर के विकास की बढती हुई गति का वर्णन करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर मानव से सम्बंधित सभी क्षेत्रों में सम्पूर्ण विकास कर रहा है। सलाहकार खान ने छात्रों के साथ डेढ़ घंटे से अधिक ऑनलाइन बातचीत की। उन्होंने प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में केंद्र शासित प्रदेश में शांति और विकास के युग में भारत सरकार और जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल प्रशासन द्वारा की जा रही विभिन्न प्रगतिशील पहलों के बारे में विस्तार से चर्चा की। धारा 370 के उन्मूलन पर एक अन्य प्रश्न में सलाहकार ने कहा कि इसने जम्मू और कश्मीर को राष्ट्र के अन्य क्षेत्रों के साथ जोडने में भी बाधाओं को दूर किया है। इसके द्वारा समाज के उपेक्षित वर्ग को सशक्त बनाने में मदद मिल रही है। सेंट जेवियर्स कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ. प्रतिभा नैथानी ने सलाहकार फारूक खान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कि संस्था इस बहुत ही जानकारीपूर्ण और सार्थक चर्चा के लिए उनकी आभारी है। उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर पर संदेह और गलत सूचना को दूर करने में यह जानकारी सहायक सिद्व हुई है। उन्होनंे कहा कि छात्र सलाहकार द्वारा विनम्र, विचारों को सुनने उपरांत बहुत प्रभावित हुए। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in