administration-should-stop-harassing-passengers-in-lakhanpur-vikrant-kapoor
administration-should-stop-harassing-passengers-in-lakhanpur-vikrant-kapoor

लखनपुर में यात्रियों को परेशान करना बंद करे प्रशासन: विक्रांत कपूर

जम्मू, 11 फरवरी (हि.स.)। राज्य के बाहर से जम्मू व कश्मीर यूटी में आने वाले यात्रियों को लखनपुर में परेशान किए जाने पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए हिन्दुस्तान शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत कपूर ने गुरूवार को सरकार को चेतावनी दी कि वो कोरोना की आड़ में यात्रियों को लूटना बंद करे। जम्मू में आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली से जम्मू कश्मीर आ रहे यात्रियों को प्रवेशद्वार लखनपुर में रोककर उन्हें जम्मू कश्मीर परिवहन निगम की बसों में आगे भेजा जा रहा है। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि वहां पर उनको कई-कई घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब देशभर में अनलॉक है तो जम्मू व कश्मीर में कोरोना की आड़ में यात्रियों को परेशान किया जाना चिंताजनक है। सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर कोसते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना की आड़ में यात्रियों को सरेआम लूटा जा रहा है और यह सब प्रशासन व सरकार के इशारे पर हो रहा है। विक्रांत कपूर ने कहा कि यात्री जब दिल्ली से जम्मू कश्मीर आ रहे होते हैं तो उन्होंने दिल्ली से चलने वाली बसों को जम्मू तक का किराया दिया होता है। लेकिन लखनपुर में उनको कहा जाता है कि वे इन बसों में नहीं जा सकते और उनको जम्मू कश्मीर की सरकारी बसों में ही जम्मू तक जाना पडे़गा। इससे उनको दोहरा किराया देने के लिए विवश किया जा रहा है। कपूर ने कहा कि अगर यात्रियों ने किराया जम्मू तक दिया होता है तो फिर वे सरकारी बसों में फिर से किराया क्यों दें। विक्रांत कपूर ने कहा कि सरकारी बसों में न तो सोशल डिस्टैंसिंग होती है और न ही कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है जबकि दिल्ली से आने वाली बसों में सीमित सवारियां बिठाई जाती है जबकि लखनपुर से जम्मू जाने वाली बसों में भेड बकरियों की तरह सवारियों को लादा जाता है। उन्होंने कहा कि यात्री दिल्ली से बसों में स्लीपर में लेट कर आराम से आते हैं जबकि लखनपुर से आगे बैठकर बसों में जाने से उन्हें परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि यहां तक लखनपुर में कोरोना जांच का संबंध है तो वो होनी चाहिए लेकिन इसकी आड़ में यात्रियों को घंटों तक इंतजार करवाना किसी भी कीमत पर उचित नहीं ठहराया जा सकता है। कपूर ने आगे कहा कि बाहर से आने वाली सभी गाड़ियों को लखनपुर से आगे आने की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस तरह का व्यवहार बंद करे और अगर गाडियां आती हैं तो उनमें सवार यात्रियों की कोरोना जांच करवाकर उन्हीं बसों में उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जाये। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उसने तत्काल से इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया तो हिन्दुस्थान शिव सेना इसके खिलाफ सड़कों पर आने के लिए विवश हो जायेगी और इससे उत्पन्न हालात के लिए सरकार ही पूरी तरह से जिम्मेदार होगी। उन्होंने उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से भी आग्रह किया कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करें कि वे बाहरी राज्यों से जम्मू में आने वाले यात्रियों को लखनपुर में परेशान करना बंद करें। संवाददाता सम्मेलन में सुनील दबगोत्रा, राकेश भारद्धाज, बाबा राम कैथ, अभिषेक, हिमांशु, अमित, महिलाइकाई की नेता सपना कोहली, नीलम रैना और अन्य भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in